13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : बिजली सब स्टेशन में डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

ललपनिया थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ने बताया कि घटना को अंजाम देने में शामिल महुदा धनबाद का निवासी ताहिर अंसारी प्रमुख किरदार था. उसने दो महीने पहले तिलैया विद्युत सब स्टेशन की रेकी की थी, जब कसमार के सिकंदर अंसारी नामक शख्स ने उसे वहां की जानकारी दी थी.

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (रामदुलार) : झारखंड के बोकारो जिले के ललपनिया के तिलैया स्थित निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन में बीते 22 सितंबर की रात हुई डकैती का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. धनबाद के महुदा में छापामारी कर पांच अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है. जिनकी निशानदेही व कबूलनामा के आधार पर पुलिस ने मामले से जुड़े कई अहम बिंदुओं का निबटारा किया है. बालीडीह क्षेत्र के बियाडा स्थित एक फैक्ट्री से चोरी हुए माल की बरामदगी भी की गयी है. जिसमें ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर निकाले गये कॉपर क्वायल व बिजली के तार शामिल हैं.

फैक्ट्री संचालक लालू सिंह माल का खरीददार बताया गया, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त पिकअप वैन भी बरामद कर लिया गया है. मंगलवार की सुबह ललपनिया पुलिस ने गिरफ्तार सभी को तेनुघाट जेल भेज दिया है. ललपनिया थाना, महुआटांड़ थाना व जगेश्वर बिहार थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से विभिन्न जगहों पर छापामारी कर महज 13 दिनों में मामले का उद्भेदन करने में सफलता पायी है. विदित हो कि बीते 22 सितंबर की रात अपराधियों ने उक्त सब स्टेशन में धावा बोल सुपरवाइजर व गार्ड के साथ मारपीट कर उन्हें कमरे में बंधक बना दिया था और उसके बाद घटना को अंजाम दिया था.

Also Read: JTET 2021 : जेटेट परीक्षा नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने सौंपा मांग पत्र, की ये मांग

कंपनी की ओर से कहा गया था कि करीब 30 लाख का माल अपराधी ले गये हैं और सामानों को क्षतिग्रस्त भी किया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एरिया में मोबाइल एक्टिव से संबंधित तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए मामले का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है. ललपनिया थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान, महुआटांड़ थाना प्रभारी नीरज कुमार व जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav 2021 : झारखंड में पंचायत चुनाव पर क्या बोले राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी

ललपनिया थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ने बताया कि घटना को अंजाम देने में शामिल महुदा धनबाद का निवासी ताहिर अंसारी प्रमुख किरदार था. उसने दो महीने पहले तिलैया विद्युत सब स्टेशन की रेकी की थी, जब कसमार के सिकंदर अंसारी नामक शख्स ने उसे वहां की जानकारी दी थी. ताहिर 17 साल जेल में रहा है और 2020 में ही छूटा था. ताहिर ने क्वायल और तार बियाडा बालीडीह में 41 हजार रुपये में लालू सिंह को बेचा था. सिकंदर अंसारी फिलहाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.

बताया गया कि तिलैया विद्युत सब-स्टेशन में अपराधी 8 बजे घुस चुके थे. ट्रांसफॉर्मर को ऊपर से खोलकर कॉपर क्वाइल को पूरी शिद्दत से निकाला गया. दो बजे रात तक माल निकालने का काम पूरा हुआ. फिर पास के जंगल में ही पिकअप लेकर इंतजार कर रहे अपराधी वहां पहुंचे और माल लादकर साढ़े तीन बजे भोर में निकल पड़े. पुलिस ने इस मामले में धनबाद महुदा का ताहिर अंसारी, अलाउद्दीन शेख, मोसिन खान, अब्बास शेख, बबलू कुमार बर्णवाल व बियाडा से गिरफ्तार लालू सिंह को मंगलवार की सुबह जेल भेजा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें