Jharkhand News: चास नगर निगम के वार्ड नंबर 8 और 9 मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं. दोनों वार्ड मिलाकर लगभग एक दर्जन मुस्लिम मुहल्ले हैं. निगम क्षेत्र में बसे होने के बावजूद मुहल्ले के लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. सफाई, पेयजल, सड़क, नाली और बिजली की परेशानी बनी रहती है. गुरुवार को चास अंसार नगर स्थित नूरी मस्जिद के पास ‘प्रभात खबर पाठक संवाद’ का आयोजन किया गया. इसमें वार्ड 8 के सुल्तान नगर, बड़ा इमामबाड़ा रोड, कर्बला रोड, आजाद नगर और वार्ड 9 के अंसारनगर, हाजीनगर, अंसारी मुहल्ले और चास से चीराचास को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर रहने वाले लोग शामिल हुए. लोगों ने पिछले डेढ़ दशक से हो रही विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया.
सांस लेने में होती है तकलीफ
अब्दुल वाहिद, साजिद अंसारी, अब्दुल खालिद, जमील शेख, आफताब, टिंकू, शाकिब हुसैन, राजा बाबू अंसारी, मुमताज खान, जावेद हुसैन सहित अन्य ने कहा कि निगम की ओर से नूरी मस्जिद के समीप और अन्य जगहों पर कॉलोनी और नाली का कचरा उठाकर डंप किया जाता है. डंप किये हुए कचरे को अन्यत्र लेकर जाने की बजाय उसमें आग लगा दी जाती है. कई बार स्थानीय लोगों ने कचरे को जलाने से मना लिया, लेकिन कोई सुनता ही नहीं. प्लास्टिक के जलने से उसका धुआं मुहल्ले में फैल जाता है. कचरा जलने के दौरान लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है. निगम प्रशासन को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश देने की जरूरत है.

पाइपलाइन का विस्तार हुआ, सप्लाई का पानी नसीब नहीं
संवाद के दौरान वार्ड 9 के मो इमरान, टीए खान, अब्दुल समद, शमीम अंसारी, समीर अंसारी और वार्ड 8 निवासी इश्तियाक आलम, आफताब आलम, टिंकू अहमद रजा, मो शहनवाज सहित अन्य ने कहा कि दोनों वार्ड की मुख्य समस्या पेयजल और सफाई है. वर्षों पहले जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन का विस्तार तो हुआ, लेकिन अभी तक हमलोगों को सप्लाई का पानी नसीब नहीं हुआ.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड के इस मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, पाहन करते हैं मुंडारी भाषा में मंत्रोच्चार
लोगों ने कहा कि चास क्षेत्र में कई नयी कॉलोनी में पानी पहुंच गया, लेकिन हमलोगों को पानी नहीं मिला. लोगों को सिर्फ पानी का कनेक्शन ही मिला, कई लोगों ने अपना कनेक्शन कटवा लिया है. पेयजल के लिए कई बार निगम कार्यालय को लिखित आवेदन दिया, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. जलापूर्ति योजना फेज-2 मार्च 2023 तक पूरा करना था, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया. अब अधिकारी मार्च 2025 तक काम पूरा करने का भरोसा दिला रहे हैं. निगम प्रशासन को इस गंभीर समस्या पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तार जर्जर, स्ट्रीट लाइट खराब
लोगों ने कहा कि कई जगह बिजली के तार जर्जर हो गये हैं. तार अचानक टूटकर गिर जाते हैं. बिजली विभाग ने कई मुहल्ले में केबल वायर लगाया है, वो भी कामयाब नहीं है. उसमें आग लग जाती है. ज्यादातर स्ट्रीट लाइट भी खराब हो गयी है. शिकायत करने के बाद भी मरम्मती नहीं करायी जाती है.

कई सड़क है कच्ची, टूट गयी है नाली
संवाद के दौरान सानू साकिब, मो राजन, साकिर हुसैन, असलम खान, मो आरिफ, साजिद आलम, मो इरशाद, अरमान खान, सरवर आलम, छोटू आलम सहित अन्य ने कहा कि अंसार नगर सहित अन्य कई गली में अभी तक पक्की सड़क नहीं बनी है. कई सड़क और नाली टूटकर जर्जर हो चुकी है. नाली कचरा से जाम है और नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. बार-बार बोलने पर भी सफाईकर्मी नहीं आते. सिर्फ चास से चीराचास को जोड़ने वाले मुख्य पथ की सफाई होती है. कॉलोनी के अंदर कब सफाई हुई है, हमलोगों को याद नहीं. जब तक चुनाव नहीं होगा, हमलोगों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. पूरे क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है, लेकिन निगम नियमित फॉगिंग नहीं कराता. कई जगह नाली बनी हुई है, लेकिन नाली के ऊपर ढक्कन नहीं लगाया गया है, जिसकी वजह से रात के अंधेरे में लोग नाली में गिर जाते हैं.
इसे भी पढ़ें
टाटा से रांची के बीच हाइपरलूप का सपना होगा साकार! आइआइटी मद्रास के सफल परीक्षण से बढ़ी उम्मीदें
झारखंड में दुर्लभ बच्चे का जन्म, 1.5 किलो के नवजात को देख डॉक्टर भी हैरान
27 फरवरी 2025 को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें