17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Cyber Crime: SBI क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर 1.19 लाख की ठगी, FIR दर्ज

Jharkhand Cyber Crime: बोकारो में क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर साइबर अपराधी ने चास के रामनगर कॉलोनी निवासी धीरेंद्र पासवान से एक लाख 19 हजार की ठगी की. श्री पासवान ने इस संबंध में चास थाना में लिखित शिकायत की है. फाइन से बचने के लिए वह साइबर अपराधी के झांसे में आ गये.

Jharkhand Cyber Crime: बोकारो में क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर साइबर अपराधी ने चास के रामनगर कॉलोनी निवासी धीरेंद्र पासवान से एक लाख 19 हजार की ठगी की. श्री पासवान ने इस संबंध में चास थाना में लिखित शिकायत की है. इसमें उन्होंने कहा है कि गत 24 अगस्त की शाम पांच बजे साइबर अपराधी ने उन्हें 8509522909 नंबर से कॉल किया और उन्हे एसबीआई का क्रेडिट कार्ड शीघ्र अपडेट करने को कहा. ऐसा नहीं करने पर 22 हजार रुपये फाइन लगने की चेतावनी दी. फाइन से बचने के लिए वह साइबर अपराधी के झांसे में आ गये.

इसके बाद साइबर अपराधी ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिसमें एक फॉर्म था. उन्होंने फॉर्म को भरकर ऑनलाइन सबमिट कर दिया. इसके कुछ देर बाद ही उनके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पहली बार 99,519 रुपये और फिर दूसरी बार में 20310 रुपये की निकासी का मैसेज आया. जब उन्होंने अपना बैलेंस चेक किया तो कुछ दिखाई नहीं दिया. उन्होंने तुरंत उक्त नंबर पर फोन लगाया तो फोन बंद मिला. ठगे जाने का अहसास होने पर उन्होंने कस्टमर केयर में फोन कर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराया.

Also Read: Jharkhand News : BSL कर्मी Bonus को लेकर बैठा रहे हिसाब-किताब, क्या Durga Puja से पहले मिल पायेगा Bonus

दूसरे दिन वह बैंक पहुंचे और इसकी शिकायत की. इस पर बैंक ने उन्हे थाना में एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने चास थाना में लिखित में शिकायत दर्ज करायी. वहां से सनहा दर्ज कर शिकायत बोकारो साइबर सेल में भेजा गया है. जानकारी के अनुसार साइबर अपराधी ने उक्त पीड़ित की राशि एक अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर की है, जिसे फ्रीज कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन संपन्न, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया झारखंड का प्रतिनिधित्व

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें