बेरमो. पेटरवार प्रखंड के खेतको में आयोजित रुद्राभिषेक महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद शुक्रवार की रात को जागरण का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया. धनबाद व रांची से आये जागरण के कलाकारों ने करो स्वागत मैया का…गीत से कार्यक्रम शुरू किया. इसके बाद गणेश वंदना, शिव आराधना, हनुमान स्तुति प्रस्तुत की. हिंदी, खोरठा, बांग्ला और नागपुरी भाषा में भजन और भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. गायिका श्वेता तिवारी ने छूम छूम छनन बाजे…., झूला झूले भवानी…., ओ गणेश के पापा…आदि गीत गाये. जागरण के दौरान आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयीं. आयोजन में पूजा समिति के अध्यक्ष कपिल नायक, सचिव रामचंद्र यादव, सूरज नायक, शिवचरण नायक, महेंद्र शर्मा, नंदलाल यादव, आकाश नायक, लालू नायक, नरेश यादव, साधु नायक, कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति, सुषमा कुमारी, दीपमाला, संतोष नायक, पीतांबर करमाली, सुरेश नायक, मुकेश नायक आदि का योगदान रहा.
श्रीराम का जन्मोत्सव मना, हुई पुष्प वर्षा
फुसरो. करगली गेट स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मानस सत्संग समिति बेरमो की ओर से आयोजित 67वें नवाह्न श्री श्री रामचरित मानस पाठ एवं महायज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पुष्प की वर्षा की और जयकारे लगाये. शुक्रवार की रात को उज्जैन से आये श्री श्री लोकेशानंद शास्त्री द्वारा संगीतमय प्रवचन किया गया. उन्होंने कहा कि रामचरित मानस में मानवता की जैसी संपूर्ण व्याख्या है, वह अन्य ग्रंथ में नहीं है. भगवान श्रीराम के पावन चरित्र का अनुकरण लोग करें तो सारी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. सच्चे मन से नौ दिनों तक रामचरित मानस का पाठ करें तो सारे दुख दूर हो जाते हैं. आयोजन को लेकर मनोज सिंह, सुशील सिंह, नितेश सिंह, अर्चना सिंह, निरंजन सिंह, जयप्रकाश सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रशांत सिंह, वीरेंद्र सिंह, शशिकांत सिंह, जितेंद्र सिंह महावीर महतो, उत्तम साव, वीरेंद्र महतो, उमाशंकर महतो आदि लगे हुए हैं. इधर, यज्ञ स्थल की परिक्रमा व पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मिथिलाकुंज अयोध्या से आये वैष्णव संतस्वामी यज्ञाचार्य श्री श्री 1008 राम बिहारी शरण जी महाराज की अगुआई में अनुष्ठान कराये जा रहे हैं. जमुई बिहार से आये श्री सदानंद मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा रामचरित मानस का पाठ कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है