फुसरो, सीसीएल मुख्यालय से आयी पेंशन टीम ने शनिवार को बीएंडके क्षेत्र के करगली ऑफिसर्स क्लब में क्षेत्रीय व परियोजना कार्मिक अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. अध्यक्षता करते हुए मुख्यालय एचओडी संजय कुमार चौबे ने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही को अपनी कार्यशैली का हिस्सा बनायें. किसी भी मजदूर की पेंशन के निर्धारण में अनावश्यक विलंब परेशानी का सबब है. लिहाजा पेंशन निर्धारण समय पर करने की जरूरत है. कहा कि जिन सेवानिवृत्त कर्मियों की दो प्रतिशत राशि काटी गयी है और यदि वे सीएमपीएफ के सदस्य नहीं है उसके भी भुगतान के लिए कई क्षेत्र से आवेदन आ रहे हैं. इस पर सीसीएल कंपनी गंभीर है. इसका भी निदान जल्द निकाल लिया जायेगा. मौके पर बीएंडके क्षेत्र के एसओपी विनय रंजन टुडू, पर्सनल अधिकारी पीएन सिंह, नोडल ऑफिसर प्रेक्षा मिश्रा, असिस्टेंट मैनेजर एचआर आरपी यादव, कर्मी मनोज महतो, सत्यनारायण कुमार, अनिल सिंह, सचिन कुमार, किशोर अंबष्ट, अजय कुमार मंडल, गोपाल चंद्र मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

