तेनुघाट. तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी की बैठक हुई. जिला जज प्रथम फहीम किरमानी ने कहा कि न्यायालय से निर्गत नोटिसों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया जाये, ताकि मामलों का त्वरित निष्पादन हो सके. मांगे जाने पर किसी प्रकार की जांच करने या रिपोर्ट देने की जवाबदेही पुलिस पदाधिकारी की है. एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने नये कानून के अनुसार काम करने के बारे में बताया. कहा कि पारिवारिक विवाद के मामलों में समझा कर विवाद समाप्त करने की कोशिश होनी चाहिए. एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराने में न्यायालय का पूरी तरह सहयोग किया जायेगा. सहायक अपर लोक अभियोजक विजय कुमार, नवीन कुमार मिश्रा व आशीष रंजन लोहरा ने भी संबोधित किया. मंच संचालन कर रहे एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया कि उम्मीद है कि आगे भी पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा. बैठक में गोमिया इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार, रोहित कुमार, शशि शेखर कुमार, प्रफुल्ल कुमार महतो, राजेश प्रजापति, छटन महतो, राजू मुंडा, कृष्ण कुमार कुशवाहा, राम कुमार, मनीष कुमार, अमित कुमार सोनी सहित दीपक कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, सुजय आनंद, कृष्णा रजक, उपासी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

