Bokaro News : तलगड़िया.
चास प्रखंड के सियालजोरी थाना क्षेत्र के सिमुलियाटांड़ गांव में हाइटेंशन करंट की चपेट में आने से चिड़ू महतो(45) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बीजीएच में भर्ती कराया गया हैं, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है. वह साबड़ा पंचायत की आसनबनी गांव रहने वाला है.कैसे घटी घटना :
चास तलगड़िया मुख्य पथ से इलेक्ट्रो स्टील वेदांता कंपनी जा रही टेलर से सिमुलियाटांड़ गांव की टर्निंग पर टकरा कर हाइटेंशन तार का पोल टूट गया. इसके बाद चालक टेलर लेकर भाग गया. सोमवार की सुबह करीब पांच बजे अपने साथियों के साथ जा रहा चिड़ु महतो नीचे गिरे करंट प्रवाहित 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. संयोग से पावर कट गया और कई मजदूर बाल-बाल बच गये. सभी बांधडीह रेलवे साइडिंग में काम करने जा रहे थे. घायल चिड़ू महतो के बेहतर इलाज के लिए उसके परिजन व ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए फोरलेन को जाम कर दिया था, हालांकि बेहतर इलाज के आश्वासन पर जाम हटाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

