कथारा, जेसीएमयू कथारा क्षेत्रीय समिति का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राज्य के पेयजल स्वच्छता एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से रांची स्थित उनके आवास में मिला. उन्हें क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया. क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद ने क्षेत्र में पेयजल, बिजली कटौती, स्थानीय विस्थापितों को रोजगार मुहैया कराने आदि पर ध्यान आकृष्ट किया एवं क्षेत्र के जीएम से तत्काल उपरोक्त सभी समस्याओं पर पहल करवाने का आग्रह किया. इस पर मंत्री ने अपने स्तर पर समस्याओं पर सकारात्मक पहल करवाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में नरेश मंडल, हेमू यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

