21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बसंत मेला में दिखी औद्योगिक व सांस्कृतिक विरासत की झलक

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से लाइब्रेरी मैदान-05 में आयोजित दो दिवसीय बसंत मेले औद्योगिक व सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली.

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से लाइब्रेरी मैदान-05 में आयोजित दो दिवसीय बसंत मेले औद्योगिक व सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली. रांची का रॉक बैंड, पुरूलिया का छऊ नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हस्तशिल्प, गीत-संगीत, फूड स्टॉल, कवि सम्मेलन आकर्षण का केंद्र रहा. बसंत मेला बोकारो वासियों के भीड़ से गुलजार रहा. मेला के साथ क्रिकेट का भी मजा मिला. भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले का मेला में लाइव प्रसारण हुआ. दो दिवसीय बसंत मेला कई यादगार पलों के साथ संपन्न हुआ. मेला में विभिन्न विभागों के स्टाॅल पर बोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन व उत्पादकता की झलक दिखी. मेले में 65 कॉमर्शियल व 10 फूड सहित 100 से अधिक तरह-तरह के स्टॉल लगे थे. मेला के दूसरे दिन रांची के रॉक बैंड ने मेला में आये लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. पुरूलिया से आये कलाकारों ने छउ नृत्य की प्रस्तुति से मन मोह लिया. उधर, जनसंपर्क विभाग के स्टॉल पर मेला में आये लोगों के बीच क्वीज कंपीटीशन का आयोजन किया गया. विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिया गया. उधर, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के पहुंचने के उपलक्ष्य में भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण दो बड़े एलइडी स्क्रीन पर हुआ.

सेल्फी का धमाल! आई लव बोकारो स्टील प्लांट…फूलों से लिखा आकर्षक बसंत मेला…

बसंत मेले में खरीदारी, मनोरंजन व सेल्फी का अनोखा कॉम्बिनेशन दिखा. मेला में तीन-तीन सेल्फी प्वाइंट्स बने थे, जहां मेला घूमने आये लोग तसवीर ले रहे थे. मेले के प्रवेश द्वार और वर्क डिवीजन स्टॉल के सामने प्राचीन थीम पर आधारित एक अनोखा सेल्फी प्वाइंट बना था. यहां पर दो विशाल हाथी आने वाले लोगों का स्वागत कर रहे थे. दूसरा सेल्फी प्वाइंट ‘आई लव बोकारो स्टील प्लांट’ थीम पर आधारित था. तीसरा सेल्फी प्वाइंट गुलाबों से सजा बसंत मेला था. उक्त तीनों सेल्फी प्वाइंट पर बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी सहित मेला आये सभी लोगों ने सेल्फी ली. तीनों स्थानों पर सेल्फी का क्रेज दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें