Bokaro News : भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने सेक्टर 01 आवासीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. श्री नारायण ने कहा : आज के राजनीतिक परिदृश्य में भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश को बेहतर शासन प्रणाली देते हुए दुनिया में भारत का कद आज विश्व पटल पर ऊंचा किया है. मौके पर संजय त्यागी, कमलेश राय, अवधेश यादव, सुजीत चक्रवर्ती, केके बोराल, राधेकांत सिंह, माथुर मंडल, पन्नालाल कांदू, सुजीत चक्रवर्ती, विनय किशोर, महेंद्र राय, विकास कुमार, उमेश शर्मा, प्रकाश नायक, श्यामनाथ मंडल व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है