7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News : बाल-बाल बचे कोयला लदी मालगाड़ी के लोको पायलट व गार्ड, तीर रेल इंजन में फंसा, पढ़िए अपराधियों ने क्यों किया तीर से जानलेवा हमला

Indian Railways News, Bokaro News, ललपनिया (नागेश्वर) : डुमरी बिहार स्टेशन से तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) ललपनिया रेलवे मार्ग से कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पर अपराधियों ने तीर कमान से हमला कर दिया. इस अचानक हुए हमले से दो लोको पायलट और एक गार्ड बाल-बाल बच गए. यह घटना शुक्रवार की की है. घटना की सूचना पाकर आरपीएफ बरकाकाना, गोमिया आरपीएफ तथा गोमिया पुलिस घटना स्थल पहुंची और जानकारी ली. इस दौरान तुलबुल मेरालघुटू के ग्रामीणों से गहन पूछताछ की गयी. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.

Indian Railways News, Bokaro News, ललपनिया (नागेश्वर) : डुमरी बिहार स्टेशन से तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) ललपनिया रेलवे मार्ग से कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पर अपराधियों ने तीर कमान से हमला कर दिया. इस अचानक हुए हमले से दो लोको पायलट और एक गार्ड बाल-बाल बच गए. यह घटना शुक्रवार की की है. घटना की सूचना पाकर आरपीएफ बरकाकाना, गोमिया आरपीएफ तथा गोमिया पुलिस घटना स्थल पहुंची और जानकारी ली. इस दौरान तुलबुल मेरालघुटू के ग्रामीणों से गहन पूछताछ की गयी. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.

मालगाड़ी के गार्ड सुभाष कुमार ने बताया कि डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन से विद्युत कारखाना टीटीपीएस ललपनिया आने के क्रम में तुलबुल के मेरालघुटू के पास पोल संख्या टी 3/ 05 के पास रेलवे पटरी पर पत्थर डाल कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया था, इसके बाद गाड़ी को रोक दिया गया. गाड़ी के रुकते ही छह-सात की संख्या में तीर कमान से लैस अपराधी अचानक तीर चलाने लगे. किसी अनहोनी को भाफते हुए पायलट गाड़ी को आगे बढ़ा दिया और किसी तरह टीटीपीएस परियोजना मालगाड़ी लेकर पहुंचा. उन्होंने कहा कि इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. एक तीर इंजन में आकर फंसा था, जिसे निकाल लिया गया है.

Also Read: Jharkhand News : सीएम हेमंत सोरेन को राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की मिट्टी की मूर्ति की भेंट, मिट्टी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए की माटी कला बोर्ड के पुनर्गठन की मांग

उन्होंने बताया कि जब परियोजना में कोयला आनलोड कर लौट रहा था, तो फिर उसी जगह हमलावरों ने फिर तीर कमान से वार कर दिया. पायलट बहादुरी का परिचय देते हुए सीट के नीचे छिपकर गाड़ी आगे बढ़ाता रहा और डुमरी बिहार स्टेशन पहुंचा और इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक को लिखित में दिया. गार्ड सुभाष ने बताया कि मालगाड़ी खाली कर लौटने के क्रम में फिर उसी पोल संख्या टी3/05 के पास दोबारा अपराधियों ने हमला कर दिया. बताया कि इस बार लोको पायलट (पतरातू) दिलीप कुमार एवं आकाश कुमार ने झुककर अपनी जान बचाई. उन्होंने बताया कि जानलेवा हमले में किसी तरह जान तो बच गई, लेकिन एक तीर इंजन में फंस गया.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में नयी उद्योग नीति होगी लागू, स्थानीय को मिलेगा रोजगार, दिल्ली में उद्यमियों से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे बरकाकाना के आरपीएफ इंस्पेक्टर एम रमेश, सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार, गोमिया ओपी प्रभारी विंध्याचल कुमार ने स्थानीय गोमिया पुलिस के साथ टीटीपीएस स्थित घटनास्थल का मुआयना किया और मौजूद ग्रामीणों से भी गहनता से पूछताछ की. इसके बाद घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसे लेकर टीटीपीएस के श्यामली अतिथि भवन में समीक्षा की. हालांकि घटना के संबंध में आरपीएफ गोमिया ओपी प्रभारी विंध्याचल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले पर जांच कर रही है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Also Read: Jharkhand Crime News : नौकरी का झांसा देकर रांची में नेटवर्किंग कंपनी ने बोकारो की नाबालिग लड़कियों को बनाया बंधक, चार गिरफ्तार, पढ़िए कैसे मुक्त हुईं लड़कियां

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें