कथारा, सीसीएल कथारा क्षेत्रीय और परियोजना सुरक्षा टीम ने शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे जारंगडीह रेलवे साइडिंग स्टॉक के निकट छापामारी कर तीन टन अवैध कोयला बरामद किया. कोयला चारों की पांच बाइक व दो साइकिलें जब्त कर क्षतिग्रस्त कर दी. चोर भाग गये. छापामारी का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता ने कहा कि लगातार छापामारी के बावजूद कोयला चोरी थम नहींं रही है. छापामारी में क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी इबरार अहमद, भुनेश्वर तथा परियोजना सुरक्षा प्रभारी सहित कई सुरक्षा व होमगार्ड जवान शामिल थे.
आठ टन अवैध कोयला जब्त
गांधीनगर. सीआइएसएफ ने शुक्रवार को सीसीएल बीएंडके क्षेत्र में खासमहल कोनार परियोजना के समीप व कारो परियोजना के पीछे जंगल और ढोरी एरिया में अमलो चेक पोस्ट व साइडिंग में छापेमारी कर लगभग आठ टन अवैध काेयला जब्त किया. बीएंडके एरिया में उप कमांडेंट वीएस नेगी और ढोरी एरिया में सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर ने छापामारी का नेतृत्व किया. छापामारी दल में निरीक्षक पीके सिंह, शीला टोप्पो, उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, अजीत कुमार, राहुल, मुकेश कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रताप शंकर कुमार, संजीव कुमार खरवार, वंश कुमार सोनकर, आरक्षक सुदामा प्रसाद, महिपाल सिंह सहित अन्य जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

