वन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को छापेमारी प्रखंड के बीडीओ ऑफिस रोड स्थित बंद देव शॉ आरा मिल में छापेमारी कर अवैध रूप से रखी गयी भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की है.
प्रतिनिधि, गोमिया.
प्रखंड के बीडीओ ऑफिस रोड स्थित बंद देव शॉ आरा मिल में वन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गयी लकड़ी जब्त की है. इस संबंध में बोकारो रेंज के प्रभारी डीएफओ संदीप शिंदे ने बताया कि देव शॉ आरा मिल का संचालन बिनोद शाह कर रहा था. फिलहाल मिल बंद था, लेकिन बंद आरा मिल में चोरी-चुपके नयी लकड़ियों का चिरान होने की सूचना पर छापेमारी कर मिल से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि इस आरा मिल का जेसीबी से शटर तोड़ कर लगभग चार हाइवा एवं 30 ट्रैक्टर लकड़ी जब्त किया गया है, जिसे गोमिया रेंज ऑफिस लाया जा रहा है. कहा कि छापेमारी के बाद इस मिल पर ताला लगाया जायेगा. साथ ही वनवाद की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.ड्रोन से ली गयी लकड़ी रखने के लोकेशन की जानकारी :
छापेमारी के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने ड्रोन से भी जानकारी ली कि किस किस लोकेशन पर लकड़ी रखी गयी है. साथ में दो हाइवा, एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर को भी लगाया गया है. इस छापेमारी अभियान में गोमिया के प्रभारी वनपाल शशिकांत महतो, वन रक्षी अजीत मुर्मू, दुर्गा हेंब्रम, नेहरू प्रजापति सहित गोमिया एवं आइइएल थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है