फुसरो. राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को फुसरो स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन में किया गया. मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप नीलेश, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू, प्रदेश सचिव भुवनेश्वर साव व प्रदेश महामंत्री रमेश प्रसाद नायक उपस्थित थे. मौके पर फुसरो निवासी अनिल गुप्ता को संगठन का बोकारो जिला अध्यक्ष और बोकारो निवासी गोपाल साव को युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया. महिला प्रकोष्ठ का गठन अप्रैल तक करने को कहा गया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष साहु मुरारी गुप्ता की अगुवाई में देश के 28 प्रदेशों व नौ केंद्र शासित प्रदेशों में महासंगठन को मजबूत किया जा रहा है. 14 करोड़ आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी की मांग है. झारखंड में 51 सदस्यीय समिति बनायी जा रही है. हर जिले से दो लोग शामिल किये जा रहे हैं. बोकारो जिले से प्रदेश सचिव भुवनेश्वर साव व प्रदेश महामंत्री रमेश प्रसाद नायक को शामिल किया गया. साथ ही झारखंड के सभी 24 जिलों में महासंगठन के हर प्रकोष्ठ का गठन किया जा रहा है. 11 लाख आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी हमारा अधिकार बनता है. राजनीतिक दलों के द्वारा अब तक ठगा गया है. परंतु अब नहीं. कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत सामूहिक विवाह समारोह कराया जा रहा है. जरूरतमंदों बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद दी जा रही है. 29 अप्रैल को भामाशाह की जयंती पर रांची में होने वाली रैली में बोकारो जिले से कम से कम एक हजार लोग शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है