Holi Market 2025: बोकारो-होली को लेकर बोकारो के सिटी सेंटर सेक्टर चार और चास के बाजारों में खास तैयारी है. कपड़ा दुकान से लेकर इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में रौनक है. हर आयु वर्ग के लोग होली की खरीदारी कर रहे हैं. खासकर बच्चों के लिए सबसे अधिक खरीदारी की जा रही है. लेटेस्ट डिजाइन की साड़ियां बाजार में आयी हैं. बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के पूर्व और वर्तमान अधिकारियों के पर्क्स एरियर की राशि 25 करोड़ रुपये से इस बार बोकारो का होली बाजार गुलजार होगा.
बाजार गुलजार होने की ये है वजह
बीएसएल के 1000 पूर्व अधिकारियों को 10 करोड़ रुपये, वहीं दूसरी ओर 1500 वर्तमान अधिकारियों को 35 प्रतिशत पर्क्स का भुगतान होने से बोकारो के बाजार में लगभग 25 करोड़ रुपये आयेंगे. 35 प्रतिशत पर्क्स का भुगतान बीएसएल के लगभग 1200 और पूरे देश के 12 हजार अधिकारियों को होने से बाजार में पैसे आएंगे. बीएसएल-सेल के पूर्व अधिकारियों के खाते में 11 माह बकाया पर्क्स का एरियर भुगतान हो चुका है. पूर्व अधिकारियों के खाते में लाखों रुपये बकाया आया है. इससे बीएसएल के 1000 रिटायर अधिकारी लाभान्वित हुए हैं.
वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिये 35 प्रतिशत पर्क्स का भुगतान
सेल ने अपने अधिकारियों के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 35 प्रतिशत पर्क्स का भुगतान किया. यह राशि भोजन के कूपन, शिक्षा और हॉस्टल अलाउंस, प्रोफेशनल अपडेशन, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, वर्दी भत्ता, कार भत्ता, आवासीय कार्यालय के लिए सहायक, इंटरनेट, भ्रमण सहित अन्य मदों को मिलाकर बेसिक वेतन के 35 प्रतिशत राशि मिली. मतलब, बेसिक-पे एक लाख रुपये है, तो उसे 35 हजार रुपये पर्क्स मिले.
चरणबद्ध शुरू हुई थी भुगतान की प्रक्रिया
बीएसएल-सेल के वैसे अधिकारी जो 2008-09 के दौरान कार्यरत थे, उनकी ओर से कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गयी. 2016 फरवरी में सेफी में तत्कालीन महासचिव के पद पर कार्य करते हुए बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष एके सिंह ने कैट से अधिकारियों के पक्ष में निर्णय लाया था. इसके बाद बीएसएल सहित सेल के विभिन्न इकाइयों ने 11 माह के पर्क्स एरियर्स के चरणबद्ध भुगतान की प्रक्रिया शुरू हुई है.
पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:बाबा बैद्यनाथ की बारात का अनोखा रंग: भूत-पिशाच से लेकर अप्सराएं तक, जानें 30 साल पुरानी परंपरा