बोकारो थर्मल, राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति डीवीसी बोकारो थर्मल के तत्वावधान में आयोजित हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह मंगलवार को पावर प्लांट के तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में हुआ. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के संदेश वरीय प्रबंधक (ओएंडएम) मधुकर श्रीवास्तव और डीवीसी अध्यक्ष का संदेश प्रबंधक एचआर डॉ संज्ञा दास ने पढ़ा. एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने कहा कि कार्यालयीन कार्यों में हिंदी में काम करना सरल है. कंप्यूटर में इसका उपयोग बढ़ाने की आवश्यकता है. केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक मो इमरान तथा शिक्षिका दिव्य सरोज ने प्रतिभागियों के शब्द ज्ञान और साहित्यिक पकड़ पर खुशी जाहिर की. वरीय प्रबंधक (ओएंडएम) और डीजीएम सोमेन मंडल ने प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिया.
ये हुए पुरस्कृत
निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिंदीतर भाषी वर्ग में बेणुधर बेहेरा, सुब्रत प्रामाणिक, सिद्धार्थ पांडा, हिंदी भाषी वर्ग में मोहन लाल, चंद्रभूषण जायसवाल, निशा कुमारी, राजभाषा नारा लेखन प्रतियोगिता के हिंदीतर भाषी वर्ग में नरेंद्र नाथ मांझी, ईमन मल्लिक, तपन पाल, हिंदी भाषी वर्ग में लक्ष्मी कांत मंडल, सच्चिदानंद सिंह, सतीश आलोक, संतोष कुमार तिवारी, छाया कुमारी, गुजरात टीम के सत्यजीत सिन्हा, जितेंद्र कुमार रजक, राकेश कुमार, रवींद्र कुमार सिन्हा, पंजाब टीम के दीपक कुमार, धीरज कुमार, संतोष कुमार, केरल टुडू, सिद्धार्थ पांडा, झारखंड टीम के गुंजन कुमार, ईमन मल्लिक, सुनील मनोहर चौधरी, संतोष कुमार तिवारी, केशव कुमार, बिहार टीम के रजत कुमार, संजय राय, निशा कुमारी, मो शाहिद इकराम, आशुतोष अग्रवाल, प्रशासनिक एवं तकनीकी शब्द लेखन प्रतियोगिता के बेणुधर बेहेरा, रथीन मजुमदार, सिद्धार्थ पांडा, हिंदी भाषी वर्ग में दीपक कुमार, छाया कुमारी, कमल कृष्ण भारती को पुरस्कृत किया गया. सहभागिता पुरस्कार बिपिन कुमार चंचल, धर्मेंद्र कुमार, निशा कुमारी, विकास प्रसाद सिंह, अरविंद शर्मा,चं चला कुमारी, राम लाल पासवान, मनोज कुमार, अरुण कुमार, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, शशांक शेखर, संदीप भगत तथा आयोजन संबंधी कार्यों के लिए अर्घा बसु, शशि भूषण प्रसाद, दीनानाथ शर्मा को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ बीआर डे ने राजभाषा के संबंध में विभिन्न प्रावधानों पर अपने विचार रखे. डॉ संज्ञा दास ने कविता प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

