Bokaro News : सेक्टर 2ए स्थि टुनटुन सिंह कार्यालय में रविवार को करणी सेना बोकारो की आम बैठक हुई. अध्यक्षता गोपाल कुमार सिंह ने की. बैठक में सेना के बोकारो जिला कमेटी का चयन किया गया. इसमें जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह तोमर, संयोजक संजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, महासचिव सुनील सिंह, उपाध्यक्ष हरि नारायण सिंह, मनोज सिंह, संगठन सचिव आनंद मोहन सिंह उर्फ टुनटुन, कोषाध्यक्ष अमर सिंह जिला संरक्षक आरबी सिंह का सर्वसम्मति से चयन किया गया. इसके साथ ही युवा कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें आदित्य सिंह युवाअध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष सागर सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष जीतपाल सिंह राणा, चंदन सिंह, महासचिव संतोष सिंह को बनाया गया. मौके पर सभापति सिंह उर्फ महाकाल सिंह, उमेश कुमार सिंह, तेज बहादुर सिंह, राज बहादुर सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

