Bokaro News : गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग उत्तरी पंचायत के पुराना माइनस निवासी मजदूर मो रिजवान हुसैन (42) की मलयेशिया में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. वहां की पुलिस ने पेड़ पर फंदे से लटका उसका शव बरामद किया है. मो रिजवान मलयेशिया के एफजीवी प्लांटेशन कंपनी में विगत सात वर्षों से काम कर रहे थे. पीड़ित परिजनों ने बताया कि रविवार (एक जून) की दोपहर मो रिजवान अपने घर से खाना खाकर डयूटी पर गये थे. ड्यूटी खत्म होने के बाद वह वापस घर नहीं लौटे, तो उनके साथियों ने खोजबीन शुरू की. इस क्रम में एक पेड़ पर गले में फंदा लगा हुआ मो रिजवान का शव मिलने की सूचना किसी ने कंपनी को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. परिजनों का कहना है कि मृतक के घुटना में चोट के निशान हैं और मुंह से खून निकला हुआ है. मो रिजवान की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रिजवान के घर में उसकी पत्नी व एक 14 वर्षीय पुत्र है. घटना की सूचना मंत्री को दी गयी : घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने झामुमो व यूनियन नेता मुमताज आलम को दी. श्री आलम ने इसकी सूचना झारखंड के पेयजल स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद को दी. मृतक की पत्नी खुर्शीदा बानो ने मंत्री श्री प्रसाद को एक पत्र लिख कर मलयेशिया से पति का शव मंगवाने का आग्रह किया है. मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि सरकार से बात कर जल्द से जल्द शव मलयेशिया से गोमिया लाने का प्रयास किया जा रहा है. बोकारो जिला राजद श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने श्रम अधीक्षक बोकारो को सूचना देकर प्रशासनिक पहल करते हुए शव को लाने में सहयोग करने के अलावा मिलने वाला मुआवजा दिलाने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है