ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की सीधाबारा पंचायत के मुरपा गांव के निकट तालाब में डूबने से जीवन किस्कू की सात वर्षीय पुत्री की मौत हो गयी. रविवार की शाम को वह नहाने के दौरान फिसल कर तालाब में डूब गयी. काफी देर के बाद घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन करने लगे. तालाब में खोजबीन कर उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मुखिया रितलाल महतो ने बीडीओ महादेव कुमार महतो को घटना की जानकारी दी. उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात की, ताकि मृतका के परिवार को मुआवजा दिलाया जा सके. मृतका के माता और पिता नि:शक्त हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

