20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : गिरोह चला रहा जुआ अड्डा, कॉलोनियों के लोग परेशान

Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोरी पांच नंबर धौड़ा ग्राउंड (रेलवे कांटा/खटाल के बगल) में जुआ अड्डा का संचालन किया जा रहा है.

आकाश कर्मकार, फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोरी पांच नंबर धौड़ा ग्राउंड (रेलवे कांटा/खटाल के बगल) में जुआ अड्डा का संचालन किया जा रहा है. इसका संचालन करने वाले गिरोह में तीन लोग शामिल हैं. जुआरियों के लिए टेंट, दर्री व कंबल की व्यवस्था की गयी है. खाने के लिए कभी मुर्गा चावल तो कभी मटन चावल की व्यवस्था भी की जा रही है. जुआरियों को यहां आने-जाने का किराया भी गिरोह द्वारा दिया जाता है. यही कारण है कि यहां धनबाद के वासेपुर से लेकर गोमिया, संडेबाजार, तेनुघाट, फुसरो, सिंहनगर, सुभाषनगर, रानीबाग, स्टाफ क्वार्टर ढोरी, जवाहरनगर आदि के जुआरी यहां पहुंचते हैं. यहीं नहीं, जुआरियों को ब्याज पर पैसा भी सुभाषनगर का एक तथा पांच नंबर धौड़ा के दो व्यक्तियों द्वारा दिया जाता है. इसके लिए 20 प्रतिशत ब्याज लिया जाता है और दो दिनों का समय दिया जाता है. इस जुआ अड्डा में रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक जुआ खेल चलता है. इससे पहले फुसरो अपना बाजार के पीछे शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक जुआ का खेल होता है.

कुछ दिन पहले यहां हुई थी फायरिंग

ढोरी पांच नंबर ग्राउंड में इसी जगह कुछ दिनों पूर्व जुआ अड्डा शुरू किया गया था. 13 मार्च को यहां दो युवकों ने हवाई फायरिंग की थी. मामला थाना तक भी पहुंचा था. लेकिन बाद में दोनों पक्ष में समझौता होने की बात सामने आयी थी.

स्थानीय लोगों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

ढोरी पांच नंबर धौड़ा, खटाल, रेलवे फाटक गैराज तथा फुसरो रेलवे कॉलोनी के लोगों ने कहा कि जुआरियों से हमलोग परेशान हैं. पुलिस कार्रवाई करे. मुख्य सड़क से पेट्रोलिंग पार्टी गुजरती है, लेकिन बंद खदान तथा सड़क के दक्षिणी छोर पर झाड़ियों से छुपे जुआ अड्डा पर पुलिस की नजर नहीं पड़ती है.

जल्द मामले की जानकारी लेकर छापेमारी कर जुआ अड्डा चलाने वालों पर नकेल कसी जायेगी.

रोहित कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बेरमो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel