13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : करगली बाजार में 17 वर्षों से हो रही है गणेश पूजा

Bokaro News : करगली बाजार में 17 वर्षों से गणेश पूजा की जा रही है.

फुसरो. करगली बाजार में 17 वर्षों से गणेश पूजा की जा रही है. इस बार भी धूमधाम से पांच दिवसीय आयोजन होगा. भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा और आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है. पूजा कमेटी तैयारी में लगी है. बताया कि 27 अगस्त को पूजा शुरू होने के बाद प्रसाद वितरण होगा व संध्या आरती की जायेगी. 28 को खिचड़ी, 29 को खीर और 30 को हलवा का भोग बांटा जायेगा. 30 अगस्त की रात में भजन-कीर्तन का आयोजन होगा. 31 को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. पूजा कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सचिव मोगन राव व कोषाध्यक्ष शंकर राव ने बताया कि यहां हर बार अलग-अलग रूप में भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण कराया जाता है. यहां की गणेश पूजा हिंदू-मुस्लिम एकता की भी प्रतीक है. मुस्लिम युवा भी कई वर्षों से आयोजन में योगदान देते आये हैं.

बेरमो के चार नंबर में छत्तीसगढ़ी समाज का गणेशोत्सव होता था आकर्षण का केंद्र

बेरमो के चार नंबर का मजदूर धौड़ा कभी छत्तीसगढ़ी समाज तथा उनकी सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जाना जाता था. वर्ष 1949 से यहां गणेश पूजन उत्सव की शुरुआत हुई थी और लगातार वर्ष 2011 तक आयोजन हुआ. शुरू के आयोजन में मोहनलाल रात्रे, हरशचंद्र रजक, हीरामन दास, देव चंद्राकर भागीरथी गोड, देव कुमार चौहान आदि शुरू से सक्रिय रहे. पहले 11 दिनों का आयोजन होता था. प्राय: हर छत्तीसगढ़ी के घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती थी. सात दिनों तक रात्रि में छत्तीसगढ़ से आये कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते थे. इसमें स्थानीय कलाकारों की भी सहभागिता होती थी. लेकिन एक दशक पहले चार नंबर के दुर्गा मंदिर को बोकारो कोलियरी के पुराना एक्सकैवेशन के समीप शिफ्ट कर दिया गया. अब गणेश पूजन उत्सव का आयोजन छोटे से पंडाल में किया जाता है. अब पूरे चार नंबर का अस्तित्व ही समाप्त हो रहा है.

गोमिया में सात दिवसीय श्री गणेश महोत्सव की रहेगी धूम

गोमिया के साड़म में पिछले कई वर्षों से पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह की अगुआई में सात दिवसीय भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता आ रहा है. इस वर्ष भी 27 अगस्त से महोत्सव शुरू होगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष माधवलाल सिंह के अलावा सूरज लाल सिंह, आकाश लाल सिंह, प्रकाश लाल सिंह, मोहन चौधरी, विजय राम, अशोक राम, राजेश भंडारी, अंकुश भंडारी आदि तैयारी में लगे है. महोत्सव के दौरान श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel