फुसरो. ढोरी बस्ती सौतारडीह स्थित बाबा गणपति धाम परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री शिव शक्ति महायज्ञ में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन और मेला का समापन रविवार को हुआ. शनिवार को यज्ञ की पूर्णाहुति हुई थी. रविवार को स्थानीय पीपरा तालाब में विसर्जन के पहले प्रतिमाओं की पूजा की गयी. शनिवार व रविवार की शाम को मेला में लोगों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने टावर, ब्रेकडांस, टोराटोरी, नाव व ड्रेगन झूला सहित मीना बाजार व चाट आदि का आनंद उठाया. विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस तैनात थी. प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष गिरिराज गिरि, उपाध्यक्ष यमुना महतो, दीपक गिरि, सचिव चंद्रिका विश्वकर्मा, उप सचिव लालमोहन महतो, कोषाध्यक्ष गणेश कुमार महतो, उप कोषाध्यक्ष अजय कुमार गिरि, मेला प्रभारी रवि कुमार गिरि, उप मेला प्रभारी सोनू कुमार, संगठन मंत्री विशाल गिरि, विपीन कुमार महतो, विक्की गिरि, पूर्व पार्षद बिलासी देवी, यज्ञाचार्य हीरालाल शास्त्री, यजमान आकाश कर्मकार आदि मौजूद थे.
गणेश मंदिर का स्थापना दिवस अनुष्ठान संपन्न
गांधीनगर. जरीडीह नीचे बाजार स्थित गणेश मंदिर के तीन दिवसीय स्थापना दिवस अनुष्ठान का समापन रविवार को हवन व भंडारे के साथ हुआ. पुजारी शिवकुमार पांडे ने पूजन आदि कराये. हवन तथा आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. भंडारे में काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. तीन दिवसीय अनुष्ठान के दौरान प्रतिदिन प्रवचन कार्यक्रम भी हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है