फुसरो, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गुरुवार को जगह-जगह मनायी गयी. करगली गेट स्थित गांधी चौक में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. श्री पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को झुका दिया था. लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था. खादी ग्रामोद्योग भंडार में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने चित्रों पर पुष्प अर्पित किये. मौके पर नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, महामंत्री रमेश स्वर्णकार, टुनटुन तिवारी, नितेश सिंह, राजेश कुमार सिंह, भाई प्रमोद सिंह, नवल किशोर सिंह, श्रीकांत सिंह यादव, शंकर सिन्हा ,चंदन राम, मनोज कुमार चंद्रवंशी आदि लोग मौजूद थे.
सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में भी दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद करगली गेट में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर कारो पीओ सुधीर सिन्हा ने कहा कि बापू का जीवन सत्य, ईमानदारी और सादगी का प्रतीक है. उनके आदर्श और सिद्धांत हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे. शास्त्री जी असाधारण इच्छाशक्ति वाले थे. मौके पर कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, मजदूर नेता सुशील सिंह, मो परवेज आदि लोग मौजूद थे.भाकपा ने भी दी श्रद्धांजलि
साड़म स्थित भाकपा कार्यालय में इफ्तेखार महमूद तथा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इफ्तेखार महमूद ने कहा कि जिस विचारधारा के व्यक्ति ने गांधी जी की हत्या की, उस विचारधारा के लोग अभी भी देश भर में नफरत फैला रहे हैं. मौके पर भाकपा के अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव देवानंद प्रजापति, खुर्शीद आलम, जागेश्वर राम, दिलगर केवट, कमालुद्दीन अंसारी, मो अशरफ अंसारी, ओम प्रकाश रविदास, सकीबुल हसन, विजय केवट, मो अख्तर, सूरज केवट, मो हलीम, रोहित केवट आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

