Bokaro News : फुसरो-जैनामोड़ सड़क की मरम्मत 90 लाख रुपये की लागत से की जायेगी. इसके साथ ही 20 लाख रुपये की लागत से फुसरो हिंदुस्तान पुल की भी मरम्मत करायी जायेगी. 11 अगस्त को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर ‘हमारा तो चलना हुआ मुश्किल, आप भी एक बार आम लोगों की तरह सफर तो कर के देखें हुजूर और इसके बाद दो सितंबर को प्रकाशित ‘जर्जर है फुसरो-जैनामोड सड़क, उड़ रही धूल से’ नया रोड फुसरो के दुकानदार और लोग परेशान’ की खबर पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह और पथ निर्माण विभाग ने संज्ञान लिया है. इसे लेकर गुरुवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के कनीय अभियंता उमेश रवानी व अधिकारियों और कार्य करने वाली एजेंसी ने उक्त सड़क की मरम्मत कार्य को लेकर स्थल का निरीक्षण किया है. शुक्रवार से सड़क की मरम्मत का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से शुरू कराया जायेगा. सड़क की मरम्मत का कार्य और हिंदुस्तान पुल फुसरो की मरम्मत का कार्य दोनों अलग-अलग एजेंसियां करेंगी. 16 किलोमीटर तक सड़क को होगी मरम्मत : पथ अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता रतनेश्वर दास ने बताया कि फुसरो-जैनामोड़ सड़क की मरम्मत 16 किलोमीटर तक होगी. जैनामोड़ तिलकामांझी चौक से फुसरो निर्मल महतो चौक तक सड़क की मरम्मत की जायेगी. प्रयास होगा कि सड़क मरम्मत का कार्य नवरात्र शुरू होने से पहले पूर्ण करा लिया जाये. इसी के साथ फुसरो हिंदुस्तान पुल की मरम्मत कार्य भी होगी. मरम्मत के बाद पुल पर पानी जमा होने की संभावना कम रहेगी. 156 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण की मिली स्वीकृति : विधायक फुसरो-जैनामोड़ सड़क की जर्जर हाल से लोगों को आवागमन में विगत कई माह से परेशानी हो रही है. सड़क से भारी वाहनों के कोयला व छाई ट्रांसपोर्टिंग के कारण होने वाले प्रदूषण के विरोध में पिछरी के ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं. सड़क मरम्मत से लोगों को राहत तो मिलेगी, लेकिन पूरी तरह से समाधान नहीं मिल पायेगा. इसके स्थायी समाधान के लिए बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने बुधवार को बेरमो में एक शिलान्यास कार्यक्रम में कहा है कि जैनामोड़ तिलकामांझी चौक से लेकर फुसरो निर्मल महतो चौक तक 156 करोड़ से उक्त सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गयी है. इस कार्य का टेंडर लगभग दो माह में होगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि फुसरो-जैनामोड़ में कोयला, छाई की ट्रांसपोर्टिंग को देखते हुए 930 करोड़ रुपये की लागत से नावाडीह से भंडारीदह होते हुए खुंटरी तक ट्रांसपोर्टिंग के लिए एक अलग सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है. जिसका भी टेंडर दो से तीन माह में होने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

