नागेश्वर, ललपनिया : डीवीसी कोनार डैम परियोजना में 339 मेगावाट के चार प्लांट लगाने का प्लान तैयार है. इसमें आठ मेगावाट का सोलर ग्राउंड प्लांट, 228 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट, 100 मेगावाट का बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम प्लांट और तीन मेगावाट का पंप प्रेशर प्लांट शामिल हैं. बहुत जल्द प्लान धरातल पर उतरेगा. यह बातें कोनार डैम परियोजना के डीजीएम राणा रंजीत सिंह ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि सोलर ग्राउंड प्लांट का निर्माण कार्य जारी है. फ्लोटिंग सोलर प्लांट की प्रक्रिया निविदा में है.
186 एकड़ भूमि का हुआ म्यूटेशन
श्री सिंह ने कहा कि परियोजना स्थापना के 70 वर्षों के बाद भी यहां की अर्जित भूमि का म्यूटेशन नहीं हो पाना दुखद है. 186 एकड़ भूमि का म्यूटेशन फरवरी माह में हुआ है. शेष भूमि का म्यूटेशन कराने का कार्य अंतिम स्टेज में है. क्षेत्र के विस्थापितों को जो भूमि दी गयी है, उस पर उसे मालिकाना हक मिले, इसको लेकर प्रयास जारी है. परियोजना क्षेत्र में लंबे समय से स्थापित अस्पताल है, जिसे झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग से संबद्धता नहीं मिली थी. यह भी फरवरी में मिल गयी है. क्षेत्र में संचालित उच्च व मध्य विद्यालय की संबद्धता झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग से दिलाने के लिए आवश्यक दस्तावेज संबंधित विभाग को प्रेषित किये जा रहे है. श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सीएसआर के तहत विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. युवाओं काे रोजगार के अभाव में पलायन नहीं करना पड़े, इसके लिए रोजगार सृजन का प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है