फुसरो.
बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद निर्मल महतो चौक फुसरो के समीप शुक्रवार को एक ट्रक के धक्के से बाइक सवार पत्नी और पति घायल हो गये. इसमें न्यू ढाको बस्ती निवासी महेश्वर महली और गीता देवी शामिल हैं. श्री महली पैसा निकालने के लिए एटीएम जा रहे थे. इस दौरान सीमेंट खाली कर बोकारो की ओर जा रहे ट्रक (जेएच 05 डीएम 5001) ने बाइक को धक्का मार दिया. घायल गीता देवी का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में कराया गया. श्री महली को हल्की चोटें आयी हैं. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.
दुगदा.
चंद्रपुरा-दुगदा मुख्य सड़क में बुढ़ीडीह के पास पिकअप वैन के धक्के से मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल 25 वर्षीय मुकेश कुमार बाघमारा थाना क्षेत्र के भीम कनाली का रहने वाला है. वह दुगदा कोल वाशरी मोड़ स्थित सरहुल पूजा महोत्सव में शामिल होने आया था. शुक्रवार की सुबह घर वापसी के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन से उनकी मोटरसाइकिल (जेएच 09 एजे 0707) को टक्कर मार दी. पिकअप वैन बिजली के खंभे को तोड़ते हुए सड़क किनारे गड्ढे में फंस गया. पिकअप वैन का चालक मौके से फरार हो गया. घायल युवक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दुगदा थाना पुलिस ने डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने पिकअप वैन और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है.
गोमिया.
आइइएल थाना क्षेत्र अंतर्गत आइइएल रोड में शुक्रवार की देर शाम लगभग 8.20 बजे एसयूवी (जेएच 01एफए 5881) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पिंटू कुमार (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने उसे गोमिया के आर्डियर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलते ही गोमिया इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह व थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो घटनास्थल पहुंच कर एसयूवी और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया. ससबेड़ा पश्चिमी मुखिया शांति देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, बसपा के अजय रंजन यादव, पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान, मो इकरामुल हक आदि घायल का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे.