बेरमो, सीसीएल कथारा कोलियरी की तीन नंबर माइंस में लगी आग का निरीक्षण गुरुवार की देर रात को गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया. इस दौरान झिरकी मुस्लिम टोला के ग्रामीण भी मौजूद थे. पूर्व विधायक ने कहा कि वर्षों से यहां लगी आग और गैस रिसाव के कारण झिरकी के अस्तित्व व यहां के हजारों लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है. माइंस व अगलगी स्थल से लगभग 50 से 100 मीटर की दूरी पर रहने वाले मुस्लिम टोला, यादव टोला व रविदास टोला के लोग डर के साये में जी रहे हैं.
आंदोलन की चेतावनी
पूर्व विधायक ने कहा कि मुस्लिम व यादव टोला के पास बने गोफ से ग्रामीणों में भय है. इसके ठोस समाधान को लेकर विधानसभा में मामला उठाया गया और सीसीएल के वरीय एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्राचार किया गया. लेकिन सीसीएल प्रबंधन के कानों में जू तक नहीं रेंग रहा है. जल्द ही ग्रामीणों के साथ सीसीएल के सीएमडी से मिलेंगे. कोल इंडिया चेयरमैन और कोयला मंत्रालय से भी बात की जायेगी. सीसीएल प्रबंधन ठोस समाधान निकाले, अन्यथा जोरदार आंदोलन होगा. मौके पर मुर्शीद आलम, जावेद अख्तर, नाजीर हुसैन, शादाब आलम, तकिम अंसारी, इश्तियाक, अंसारी, अयूब अंसारी, मों जावेद मंजर अंसारी, सोहेल अंसारी, समीर आलम, सोहराब आलम, आफताब आलम, सरफराज अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

