गांधीनगर. राज्य के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो की पहली पुण्यतिथि शनिवार को बैदकारो में मनायी गयी. राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई नेता, श्रमिक प्रतिनिधि तथा अन्य लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे. गांडेय के पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि स्व महतो संघर्ष के दम पर डुमरी से तीन बार विधायक बने. उनके जैसे नेताओं की कमी खल रही है. भाकपा माले नेता विकास कुमार सिंह ने कहा कि मुखरता उनकी पहचान थी और बिना लालच के मंत्री पद को छोड़ दिया था. भाजपा नेता विक्रम पांडे ने कहा कि स्व महतो की लगनशीलता से हम जैसे युवाओं को प्रेरणा मिलती है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अबु हसन ने कहा कि स्व महतो मजदूरों और विस्थापितों की आवाज थे. विस्थापित नेता सूरज महतो ने कहा कि अलग राज्य के लिए उन्होंने भी संघर्ष किया. झामुमो के मदन महतो, सीपीआइ नेता जानकी महतो, एचएमकेयू नेता मणि गोप, श्रमिक नेता किशोर कुमार, बन्नू महतो, चेतलाल महतो, पूर्व मुखिया बसंत राय, परशुराम, लाखन सिंह, सत्येंद्र सिंह, कैलाश चंद्र महतो, इम्तियाज खान, दिनेश पांडे, टीडी नायक, सुनील सिंह ने भी संबोधित किया. स्वागत संबोधन स्व महतो के अनुज व एचएमकेयू के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो ने दिया. कार्यक्रम का संचालक रामेश्वर महतो व धन्यवाद ज्ञापन वतन महतो ने किया. मौके पर कलाकारों ने कई भजन व भक्ति गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में सीसीएल बीएंडके एरिया के जीएम चितरंजन कुमार, भाजपा नेता प्रह्लाद महतो, भरत यादव, संजय प्रसाद, चंद्र प्रकाश सिंह, नवीन पांडे, महादेव महतो, उपेंद्र सिंह, राजू सिंह, गोपाल गुप्ता, सोहनलाल मांझी, चिंतामणि महतो, लालमोहन महतो, शिव प्रकाश पांडे, बागेश्वर महतो, गोवर्धन महतो, संतोष शास्त्री, टिंकू महतो, प्रदीप महतो, टीपू महतो, जदू महतो, तेजलाल, प्रदीप वर्मा, महादेव महतो, विश्वनाथ रजवार, विजय साव, उमेश सिंह, जलेश्वर महतो, अमित सिंह, करण सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

