Bokaro News : गोमिया प्रखंड की पचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ के विभिन्न क्षेत्रों के जंगलों में लगी आग पर काबू करने के लिए वन विभाग सक्रिय हो गया है. हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ विकास कुमार उज्ज्वल ने बुधवार को चतरोचटी वन बीट के वन क्षेत्र पदाधिकारी सहित वन कर्मियों को अलर्ट जारी किया है. उन्होंने झुमरा पहाड़ के विभिन्न क्षेत्रों मे आग लगी पर नजर रखने का निर्देश दिया है. कहा कि भले ही आग चतरोचटी वनवीट क्षेत्र में नहीं लगी है, पर सतर्कता बरतने की जरूरत है. डीएफओ के दिशा निर्देश पर बुधवार को वनवीट के वनपाल रजा अहमद, वनरक्षियों व वन समिति की ओर से वाहन से माइकिंग कर ग्रामीण क्षेत्रों में वन जागरूकता अभियान चलाया गया. कहा गया कि वन को अगलगी से बचायें. वन है तो जीवन सुरक्षित है. इस दौरान आम लोगों से आह्वान किया कि वन में अगर आग लगती है तो तुरंत उसे बुझाये और वन विभाग को सूचना दें. मालूम हो कि बोकारो जिले के तेनुघाट वन क्षेत्रों में लगी आग पर बोकारो जिले के डीएफओ रजनीश कुमार के दिशा निर्देश पर वनरक्षियों व अन्य कर्मचारियों का एक दल लुगू, झुमरा पहाड़ आदि क्षेत्रों के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटे हैं. साथ ही वन में लगी आग पर आग बुझाने के अलावा रोकथाम मे ग्रामीणों से सहयोग की अपील जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है