फुसरो नगर, चंद्रपुरा प्रखंड के मंगलडाडी गांव के सुनील मल्हार के पुत्र बरसात मल्हार व बादल मल्हार ने अपने गांव व समुदाय में पिछले 150 वर्षों के इतिहास में पहली बार मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास कर मिसाल कायम की है. बुधवार को चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो व सीओ नरेश कुमार वर्मा ने इनके घर पहुंचकर दोनों छात्रों को पुरस्कृत किया. सुनील मल्हार दिहाड़ी मजदूर हैं वहीं मां संयोति देवी गृहिणी हैं. बरसात ने मैट्रिक की परीक्षा में 366 अंक के साथ फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया है. इसका बड़ा भाई बादल इंटर की परीक्षा में 305 अंक के साथ फर्स्ट डिवीजन लाया है. ग्रामीणों ने बताया कि उनके वंशज पिछले डेढ़ सौ साल से इस क्षेत्र में रह रहे हैं. लेकिन मैट्रिक व इंटर की परीक्षा किसी ने भी पास नहीं किया था.
पठन-पाठन में ग्रामीणों को हरसंभव मदद का आश्वासन
बीडीओ ईश्वर दयाल महतो एवं सीओ नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि इनके माता-पिता एवं पूर्व शिक्षक भीम महतो ने जो साहसिक कदम उठाया है, वह सराहनीय है. अधिकारियों ने दोनों छात्रों को आगे भी पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी. उपस्थित लोगों से कहा कि आप सब भी इन बच्चों की तरह अपने-अपने बच्चों को पढ़ाने का कार्य करें. किसी तरह की कोई समस्या आती है, तो सीधे हम लोगों से संपर्क करें. हरसंभव मदद की जायेगी. ग्रामीणों ने बताया कि यहां के बच्चे जैसे-तैसे पढ़ाई करते थे. वर्ष 2020 में रिटायर्ड शिक्षक भीम महतो मंगलडाडी गांव पहुंचकर एक झोपड़ी नुमा घर में बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने लगे. जो बच्चे स्कूल से काफी दूर थे, उन्हें भी एकत्रित कर प्रतिदिन पढ़ाने लगे.
दोनों भाई बोले : अधिकारी बन बच्चों को करेंगे शिक्षित
बादल कुमार ने कहा कि वह आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए प्रशासनिक अधिकारी बन अपने क्षेत्र एवं समाज के बच्चों को शिक्षित करेगा. कहा कि उसके माता-पिता के अलावा आकाश गंगा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सह पूर्व शिक्षक भीम महतो ने उनकी पढ़ाई में काफी सहयोग किया. बरसात मल्हार ने कहा कि कोरोना काल में उनलोगों ने पढ़ाई की अरस ही छोड़ दी थी. भीम सर के आने से नयी ऊर्जा मिली. परिणाम आज सबके सामने है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

