बोकारो : थर्मलबेरमो एसडीएम प्रेमरंजन ने सीओ मनोज कुमार के साथ बुधवार को बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के समीप संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का निरीक्षण किया़ एसडीएम ने केंद्र संचालक राजेश प्रसाद साव को पत्तल में भोजन परोसे. खाना परोसने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व साफ-सफाई पर विशेष रुप से ध्यान रखने को कहा़ सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें. कहा कि इस महामारी के समय सावधानी व सर्तकता ही एकमात्र उपाय है़
किसी प्रकार की परेशानी होने पर बेरमो अनुमंडल प्रशासन को संपर्क करें, आपके लिए बेरमो अनुमंडल प्रशासन 24 घंटे कार्य कर रही है़ उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन शत-प्रतिशत करने के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है़ आप अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें. इस मुश्किल घड़ी में बेरमो अनुमंडल एवं जिला प्रशासन की पहल से मजदूर,आर्थिक रूप से कमजोर-वंचित तथा असहाय लोगों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है़10 किलो प्रति परिवार मिलेगा अनाज.
एसडीएम ने कहा कि वैसे लोग जिनके पास किसी भी प्रकार का राशन कार्ड नहीं है और जिन्होंने ऑनलाइन राशन कार्ड जमा कर दिया है परंतु उनको राशन कार्ड निर्गत नहीं किया जा सका है. वैसे प्रति परिवार को 10 किलो चावल एक रुपये की दर से प्रखंड निगरानी समिति के सदस्यों की निगरानी मेंं उपलब्ध करवाया जाएगा़ प्रत्येक पंचायत में इसके लिए एक पीडीएस डीलर को आवंटन दिया गया है़.
टीएचआर में चावल वितरण मामले की होगी जांच : एसडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रो में जेएसएलपीएस द्वारा टीएचआर के तहत लाभुकों को बेरमो प्रखंड में वितरण के लिए सिर्फ चावल दिये जाने मामले को लेकर जांच करने की बात कही़ कहा कि उनके संज्ञान में यह बात नहीं आयी है़