26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुसरो बाजार की ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े फायरिंग

फुसरो बाजार की ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े फायरिंग

फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो बाजार के मोती अलंकार ज्वेलरी दुकान में शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे बाइक सवार नकाबपोश दो अपराधियों ने गोली चला दी. गोली लगने से दुकान के मेन गेट का शीशा से चकनाचूर हो गया. घटना के वक्त दुकान के मालिक अरविंद कुमार दास के पुत्र आदर्श कुमार और स्टाफ कमल चौधरी थे. बेरमो पुलिस दलबल के साथ पहुंची. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने दुकानदार से पूछताछ की और छानबीन शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधी द्वारा चलाये गये गोली व खोखा बरामद किया है. इधर, घटना की जिम्मेवारी धनबाद के फरार अपराधी प्रिंस खान के शूटर मेजर ने ली है. लेटर वायरल कर उसने कहा कि मोती ज्वेलर्स के मालिक द्वारा मेरे फोन को लगातार इग्नोर किया गया था. इसलिए गोली चलाये है.

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इसमें दिख रहा है कि एक बाइक (संभावित नंबर 1160) से दो अपराधी फुसरो बाजार की मुख्य सड़क से होकर आये. बाइक चालक लाल रंग की शर्ट, काला पेंट पहने है और हेलमेट लगाये हुए था. उसने सड़क पर ही बाइक रोकी और पीछे बैठे अपराधी ने एक गोली चलायी. गोली चलाने वाला सफेद व काला रंग की शर्ट व काला पेंट पहने हुए है. उसका चेहरा काला रंग के कपड़ा से ढंका हुआ था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक से फुसरो ओवरब्रिज के रास्ते चले गये.

व्यवसायियों ने किया सड़क जाम

इधर, घटना के बाद काफी संख्या में व्यवसायी व अन्य लोग पहुंचे और बेरमो पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. युवा व्यवसायी संघ फुसरो ने एलाउंस करा कर व्यवसायियों को अपनी-अपनी दुकानें बंद करने की अपील की. व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर नारेबाजी करते हुए शहीद निर्मल महतो चौक फुसरो पहुंच कर सड़क जाम कर दिया. इससे फुसरो-जैनामोड़ मुख्य सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की कतारें लग गयी. जानकारी पाकर बेरमो एसडीपीओ पहुंचे और व्यवसायियों को समझाया. 48 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया. पूर्व में भी हुए गोली कांड का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया. इस पर एक घंटे बाद आंदोलन वापस लिया गया. मौके पर देवीदास, कृष्ण कुमार, संतोष महतो, बैभव चौरसिया, बैजू मालाकार, राकेश मालाकार, गोपाल दास, भोला सोनी, विजय सिंह, पिंटू सिंह, बिगन सोनी, अभय विश्वकर्मा, मो कलाम खान, सुशांत राइका, विकास सोनी, इंद्रदेव महतो, बबलू दास, धनंजय सोनी, रोहित मित्तल, महबूब आलम, अरविंद शर्मा, ललित अग्रवाल, बिनोद चौरसिया, विवेक चौरसिया, राजेंद्र प्रसाद दास, गुड़िया देवी, फैजान, अमन वर्मा, संतोष भगत, मदन महतो, राजेंद्र दास, मंजूर हुसैन, गुड्डू जैन, दिलीप अग्रवाल, विवेश सिंह, विनय बरनवाल, दिनेश सिंह, प्रवीण बरनवाल, प्रवीण अग्रवाल आदि मौजूद थे.मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है. कभी किसी से फोन या किसी माध्यम से धमकी नहीं मिली है. घटना को क्यों और किस मकसद से अंजाम दिया गया, यह पता नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर जल्द उद्भेदन करें. अरविंद कुमार दास, दुकान मालिकपुलिस छानबीन में जुटी है. इसके लिए तीन टीमें गठित की गयी है. सीसीटीवी फुटेज से अपराधी को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ सुराग भी हाथ लगे है. घटना के पीछे दहशत फैलाने का उद्देश्य लग रहा है. संलिप्त लोगों को जल्द पकड़ा जायेगा. पुरानी घटनाओं की भी जांच की जा रही है. वशिष्ठ नारायण सिंह, बेरमो एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें