Bokaro News : कथारा दो नंबर कॉलोनी चिल्ड्रेन पार्क स्थित चाय-नाश्ते की दुकान में बुधवार की रात तीन बजे शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. इससे दुकान नकद साढ़े आठ हजार रुपये समेत फ्रिज, कॉफी मशीन, केक, बिस्कुट, कॉस्मेटिक सामान आदि जल गये. हजारों की क्षति हुई है. सुबह कथारा वाशरी मेन रोड से गुजर रहे लोगों ने दुकान से आग की लपटें उठते देख दुकान मालिक अजय सोनी तथा कथारा ओपी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति सदलबल घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने बोकारो थर्मल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद दमकल पहुंचा और आग बुझायी. इस संबंध दुकान मालिक अजय सोनी ने स्थानीय कथारा ओपी आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

