18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : वित्त मंत्री बने शिक्षक, झुमरा के बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी पढ़ाया

Bokaro News : राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर मंगलवार को गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित झुमरा पहाड़ गांव पहुंचे.

ललपनिया/महुआटांड़, राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर मंगलवार को गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित झुमरा पहाड़ गांव पहुंचे. मंत्री सबसे पहले राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, झुमरा पहाड़ पहुंचे. खुद शिक्षक की भूमिका में आये और बच्चों से हिंदी व अंग्रेजी में कई सवाल-जवाब किये. उन्हें पढ़ाया भी. वित्त मंत्री वहां ग्रामीणों से मिले और समस्याओं से अवगत हुए. इसके बाद मंत्री पुलिस कैंप पहुंचे और झुमरा एक्शन प्लान की योजनाओं की समीक्षा की. विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र के गांवों और यहां रह रहे गरीबों व वंचित के विकास के साथ-साथ उनके सामाजिक व आर्थिक उत्थान को लेकर सजग हैं. इसी उद्देश्य की पूर्ति को लेकर वह यहां आये हैं. लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारी सजग रहे और इस दिशा में काम करते रहे. हेमंत सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को लेकर गंभीर हैं.

रात्रि चौपाल में समस्याओं का होगा समाधान

वित्त मंत्री ने कहा कि बोकारो के उपायुक्त 14 जून से सप्ताह में एक रात ग्रामीण क्षेत्र में चौपाल लगायेंगे और समस्याओं से अवगत होकर उसका समाधान करेंगे. उनका यह कदम सराहनीय है. मंत्री ने झुमरा पहाड़ में गेस्ट हाउस और कोल्ड स्टोर के निर्माण पर भी जोर दिया. मौके पर एसपी हरविंदर सिंह, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, एसडीपीओ बीएन सिंह, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम,जिला योजना पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो, डीएस डब्लू, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, विनय गुरु, मुखिया राजेश रजवार, उमेश महतो, सुरेश महतो, मनोज कुमार पहाड़िया, मोहन महतो, देवशरण महतो के अलावा कांग्रेस नेता राम किसुन रविदास, एनुल होदा सहित कई लोग मौजूद थे.

स्कूली बच्चों के जवाब से गदगद हुए मंत्री

राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, झुमरा पहाड़ के निरीक्षण के दौरान वित्त मंत्री शिक्षक की भूमिका में भी दिखे. विद्यार्थियों से नाम पूछा और ब्लैक बोर्ड पर हिंदी और अंग्रेजी के अक्षर लिख कर पहचानने को कहा. अधिकतर जवाब बच्चों ने सही दिया. जिस पर मंत्री ने प्रसन्नता जतायी और बच्चों की पीठ थपथपायी. नौवीं कक्षा में छात्रों से हाथ मिलाया और नाम पूछा. छात्र राकेश कुमार किस्कू से झारखंड के मुख्यमंत्री का नाम और राजधानी का नाम पूछा तो उसने सही उत्तर दिया. लेकिन मंत्री के साथ आये एक व्यक्ति ने उससे पूछा कि झारखंड के वित्त मंत्री कौन हैं. छात्र ने मंत्री से कहा आप ही हैं. मंत्री ने काफी समय बच्चों के साथ बिताया.

शिक्षा सचिव व सिविल सर्जन को दिये निर्देश

विद्यालय परिसर में ग्रामीणों द्वारा स्कूल की चहारदीवारी नहीं होने और वर्षों से बन कर तैयार स्वास्थ्य उपकेंद्र के चालू नहीं होने की शिकायत मंत्री से. इस पर मंत्री ने शिक्षा विभाग के सचिव को फोन कर स्कूल में शिक्षकों की कमी दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सचिव ने बोकारो डीसी से बात कर अविलंब यहां दो-तीन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कराने की बात कही है. डीपीओ को अनाबद्ध योजना से स्कूल की चहारदीवारी कराने का निर्देश दिया. वर्षों से अधूरे पड़े स्कूल भवन की जानकारी लेते हुए उन्होंने संबंधित को निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने सिविल सर्जन से भी बात की और अविलंब स्वास्थ्य उपकेंद्र में सप्ताह में एक दिन चिकित्सक के बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. एक एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने को भी कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel