कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी के वे ब्रिज सेक्शन में कंप्यूटर ग्रेड वन क्लर्क राजू महतो को सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को विभाग की ओर से समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. पीओ शंभू कुमार झा सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने माला पहना कर एवं शॉल ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया. उपहार में बैग, वस्त्र आदि दिये. पीओ ने श्री महतो की सराहना की. मौके पर पीइ इएण्डएम कौशल कुमार, ट्रांसपोर्ट पदाधिकारी डीके रजक, ऑपरेशन इंचार्ज अभिराज, उप प्रबंधक अवनीश कुमार, मजदूर प्रतिनिधि विनोद यादव, शिवदत्त नोनिया, वसंत कुमार, यदुनाथ गोप, मदनलाल यादव, महबूब अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है