फुसरो, राकोमयू की बैठक शुक्रवार को सीसीएल ढोरी जीएम ऑफिस के सभागार में हुई. गुरुवार को मानकीकरण की बैठक में कोयला कामगारों के लिए 1.03 लाख रुपया बोनस तय होने पर खुशी जतायी गयी. यह यूनियन नेताओं व कोयला कामगारों की जीत बतायी गयी. ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इसका श्रेय कुमार जयमंगल व अन्य यूनियन नेताओं के प्रयास को जाता है. अगर इस बैठक में इंटक शामिल नहीं होती तो बोनस की राशि 1.03 लाख रुपये नहीं होती. ढोरी सचिव शिवनंदन चौहान ने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच विश्वास और सौहार्द को और मजबूत करेगा. त्योहारों से पहले बोनस की राशि मिलने से कामगारों के चेहरों पर मुस्कान लौट आयी है. क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गणेश मल्लाह ने कहा कि कुमार जयमंगल सिंह ने कोल इंडिया के प्रस्ताव को नकारते हुए सबसे पहले बोनस बढ़ाने की मांग की. बैठक में मुरारी सिंह, राजेश्वर सिंह, बृज बिहारी पांडेय, आनंद विश्वकर्मा, जयराम सिंह, रमेश मिश्रा, महफूज आलम, परवेज अख्तर, रणधीर सिंह, जीवनलाल रजक, हजारी लाल, श्रीकांत मिश्रा, छोटेलाल शर्मा, आरपी राजू, जेपी पाठक, प्रदीप सिंह, मनोज ठाकुर, रवि शंकर ठाकुर, छोटे लाल शर्मा, रामनारायण राम आदि उपस्थित थे.
बोनस के फैसले पर हर्ष
ढोरी जीएम कार्यालय के सभागार में शुक्रवार विभिन्न यूनियनों के नेताओं ने बैठक कर हर्ष जताया. भामसं के कार्यसमिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि 1.03 लाख रुपया बोनस तय होने पर कोयला कर्मियों में खुशी की लहर है. शीर्ष यूनियन के नेताओं के साथ-साथ प्रबंधन बधाई के पात्र हैं. सीएमयू ढोरी क्षेत्रीय सचिव आर उनेश, जमसं के क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह, राकोमयू क्षेत्रीय सचिव महारुद्र सिंह, सीसीएल सीकेएस क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि यूनियन नेताओं ने गुरुवार की बैठक में सभी कोल कर्मियों को मोबाइल देने की बात भी उठायी थी. संभवत: प्रबंधन जल्द इस पर पहल करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

