34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज डिस्पैच होगा इवीएम, 25 को सुबह सात बजे से शुरू होगी वोटिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने की पत्रकारों से बातचीत

बोकारो. 25 मई को धनबाद व गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में मतदान है. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. मतदान को लेकर बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 08 बी से इवीएम समेत चुनावी उपकरण डिस्पैच की जायेगी. यहां से गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा के मतदान केंद्र के लिए डिस्पैच किया जायेगा. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने दी. श्रीमती जाधव गुरुवार को जिला परिषद कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी.

डीइओ श्रीमती जाधव ने बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद बोकारो जिला में गोमिया व बेरमो यानी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इवीएम को कृषि उत्पादन बाजार समिति, चास में रखा जायेगा. वहीं बोकारो व चंदनकियारी यानी धनबाद लोकसभा क्षेत्र के इवीएम को कृषि उत्पादन बाजार समिति बरवाअड्डा में रखा जायेगा. बताया कि जिला में 23 ऐसे मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें सभी कर्मी महिला ही होंगे. वहीं 37 परदानशी बूथ है. इन बूथ पर महिला कर्मी परदा वाली महिलाओं की पहचान करेगी.

हर बूथ पर तैनात होंगे चार वालंटियर

श्रीमती जाधव ने बताया कि हर बूथ पर चार वालंटियर तैनात होंगे. वालंटियर मतदाताओं की मदद करेंगे. तेजी से वोटिंग के लिए बीएलओ को विशेष ट्रेनिंग दी गयी है. दो महिलाओं के बाद एक पुरुष की वोटिंग करायी जायेगी. मतदाताओं की सुविधा के लिए केंद्र के बाहर भी विशेष सुविधा होगी. दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए 350 व्हील चेयर की खरीदारी की गयी है. ताकि किसी मतदाता को परेशानी नहीं होगी.

100 प्रतिशत मतदान केंद्रों की होगी बेव कास्टिंग

डीइओ श्रीमती जाधव ने बताया कि जिला के सभी मतदान केंद्र की बेव कास्टिंग की जायेगी. मतदान कार्य में शामिल तमाम वाहनों में जीपीएस की व्यवस्था होगी. इससे इवीएम को ले जाने व वापस आने की पूरी जानकारी प्राप्त होगी. श्रीमती जाधव ने कहा कि बोकारो जिला में 40 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां से पोलिंग कर्मी मतदान के अगले दिन वापस आयेंगे. ये सभी सेंट्रल बूथ में रहेंगे, जहां सुरक्षा व सुविधा का हर स्तर से ध्यान रखा गया है. शुक्रवार को वेब कास्टिंग का ट्रायल किया जायेगा.

मतदान कर्मियों की सुविधा का विशेष ख्याल

डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि मतदान कर्मियों की सुविधा का हर तरह से ख्याल रखा जायेगा. महिला व पुरुष कर्मी के हिसाब से कीट तैयार किया गया है. इसमें जरूरत का सभी सामान उपलब्ध होगा. आपात स्थिति के लिए बोकारो एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था होगी. जिला के सभी हॉस्पीटल एक्टिव मोड में रहेंगे.

गिरिडीह लोकसभा में 1864660 मतदाता

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 1864660 मतदाता 16 प्रत्याशी के किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 960489 पुरुष व 904163 महिला वोटर हैं. गिरिडीह लोकसभा के अंतर्गत गिरिडीह विस क्षेत्र में 301348 वोटर, डुमरी विस में 311181, गोमिया विस में 311304, बेरमो 327227, टुंडी विस में 314607 व बाघमारा विस क्षेत्र में 298993 मतदाता हैं.

बोकारो जिला में हैं 1485250 मतदाता

बोकारो जिला में कुल 1485250 मतदाता हैं. इनमें 768377 पुरुष व 716839 महिला मतदाता हैं. बोकारो विस क्षेत्र में 569548 व चंदनकियारी विस क्षेत्र में 277176 मतदाता हैं. जिला में 1581 मतदान केंद्र हैं. वहीं 827 मतदान केंद्र भवन है. जिला में चुनाव को निष्पक्ष तरीका से संपन्न कराने के लिए 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 204 सेक्टर ऑफिसर बनाये गये हैं. चुनाव की मतगणना चार जून को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें