30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 तक मतदाता सूची पर्ची का वितरण शत-प्रतिशत करें सुनिश्चित

बीएलओ – सुपरवाइजर को कराया गया कर्तव्य दायित्व से अवगत

बोकारो. लोकसभा चुनाव के सफल संचालन व मतदान प्रक्रिया के समय प्रबंधन को बेहतर करने को लेकर शुक्रवार को बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव की अध्यक्षता में न्याय सदन सभागार में बोकारो विधानसभा क्षेत्र सभी मतदान केंद्रों के बूथ लेवल ऑफिसर व बीएलओ सुपरवाइजर को क्रमवार कार्य-दायित्व के संबंध में बताया गया. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा : निर्वाचन में बीएलओ – बीएलओ सुपरवाइजर का अहम रोल है. सभी को अबसेंट, शिफ्टेड व डेथ (एएसडी) मतदाताओं की सूची तैयार करने को कहा. सूची तैयार करने में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो. 18 मई तक शत-प्रतिशत मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्ची का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही. डीइओ श्रीमती जाधव ने समन्वय बनाकर मतदान केंद्र में उपलब्ध होने वाली सुविधा (फर्निचर, मेडिकल किट, व्हील चेयर आदि) को सुनिश्चित कराने, मतदान दिवस को उपलब्ध कराई जाने वाली राशि से शरबत-नींबू पानी की व्यवस्था, केंद्र को आकर्षक रूप से सजावट करने का निर्देश दिया. डीइओ ने ब्लैक एंड वाइट इपिक कार्ड वाले मतदाता को चिन्हित कर सूची तैयार करने को कहा, ताकि उनका रंगीन इपिक कार्ड बनाया जा सके. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि बीएलओ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे. इससे पहले स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने बीएलओ- बीएलओ सुपरवाइजर को उनके कार्य, कर्तव्य – दायित्व के संबंध में बताया. मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल सौरव कुमार भुवानिया, निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी कुमार कनिष्क, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सत्यबाला सिन्हा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें