महुआटांड़, लुगू पहाड़ की तलहटी स्थित नव प्राथमिक विद्यालय, केंदुआ (चोरगांवां) में रविवार की देर रात को 10-12 हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. एक कमरे की लोहे की खिड़की उखाड़ कर गिरा दिया और दूसरे कमरे की खिड़की को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद हाथी कमरे में मध्याह्न भोजन के लिए रखा लगभग ढाई क्विंटल चावल और 10-15 किलो आलू खा गये. जिस कमरे की खिड़की उखाड़ी गयी, उसकी दीवार भी क्षतिग्रस्त हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां उत्पात मचाने के बाद हाथी जंगल की ओर चले गये. डर से हमलोग पूरी रात जगे रहे. इसी गांव की रहने वाली टीकाहारा की मुखिया हेमंती देवी ने नुकसान की जानकारी ली और संबंधित विभागों को सूचना दी. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में हाथियों के पुनः सक्रिय होने पर जान माल के नुकसान का डर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

