फुसरो. हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन, बेरमो का चुनाव रविवार को फुसरो स्थित प्रधान कार्यालय में हुआ. बतौर पर्यवेक्षक मंटू नायक व अमित सिंह उपस्थित थे. मतदान सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक हुआ. दोपहर तीन बजे से मतगणना शुरू हुई और विजेताओं की घोषणा की गयी. चुनाव में कुल 200 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद पर गुलेश्वर महतो ने प्रदीप ठाकुर को हराया. उपाध्यक्ष मुन्ना विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, सह कोषाध्यक्ष आजाद बाउरी, सचिव मुकेश सिंह, संगठन मंत्री युसूफ अंसारी निर्विरोध रहे. सभी विजेता प्रत्याशियों को माला पहनकर सम्मानित किया गया. महासचिव पद पर अंशु राय चुने गये. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि अब बेरमो कोयलांचल में ट्रांसपोर्टरों की मनमानी नहीं चलेगी. भाड़ा निर्धारण, टोकन में सीरियल सिस्टम, ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग आदि प्रमुख समस्याओं को लेकर जल्द आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. चुनाव पर्यवेक्षक मंटू नायक ने कहा कि हाइवा मालिकों को ट्रांसपोर्टरों के शोषण से मुक्त करने को लेकर वर्ष 2014 में एसोसिएशन का गठन किया गया था. एसोसिएशन फुसरो, नावाडीह, पिछरी, तांतरी, भंडारीदाह, चंद्रपुरा, कारो, जारंगडीह जोन को साथ लेकर चल रहा है. मौके पर सुनील साव, कादिर खान, महावीर महतो, भूषण कुमार, अजय प्रमाणिक, अशोक चौधरी, सुमित सिंह, मंटू मिश्रा, विश्वनाथ महतो, भोला साव, सूरज साव, फागु मांझी आदि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है