बेरमो, तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है. शुक्रवार को छह रेडियल गेट और दो अंडर सूलीस गेट खोल दिये गये. इससे 14200 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड डिस्चार्ज हो रहा है. उक्त जानकारी देते हुए तेनुघाट बांध प्रमंडल के सहायक अभियंता मंगल देव सिंह ने दामोदर नदी सटे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की बात कही है. जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को तीन रेडियल व दो अंडर सुलिस गेट खोले गये थे. बीच में एक गेट बंद किया गया था, फिर दो अक्टूबर को छह गेट खोले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

