27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों के स्तर को ऊपर उठाने का हो प्रयास : जीएम

बीएंडके में मजदूर दिवस पर कार्यक्रम

फुसरो.

सीसीएल ढोरी व बीएंडके में मजदूर दिवस पर सीसीएल अधिकारी व यूनियन नेताओं ने श्रमिक प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम के रामा कृष्णा सहित अधिकारी व यूनियन नेताओं ने श्रमिक प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. जीएम श्री कृष्णा ने कहा कि मजदूर दिवस मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई से जुड़ा हुआ दिन है. इस लड़ाई के जन्म के पीछे काम के घंटे को कम करने का आंदोलन था. कहा कि यह दिवस हमें याद दिलाता है कि मजदूर किसी भी समाज के रीढ़ होते हैं. आइये मजदूरों के योगदान को याद कर उनके स्तर को ऊपर उठाने के लिए मिलकर प्रयास करें. मौके पर जीएम माइनिंग केडी प्रसाद, एसओपी राजीव कुमार, पीओ केएस गेवाल, पीएन सिंह सहित कई अधिकारी व यूनियन नेता मौजूद थे. इधर सीसीएल ढोरी के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना कार्यालय परिसर में मजदूर दिवस मनाया गया. यहां सीसीएल अधिकारी व यूनियन नेताओं ने श्रमिक प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर जयनाथ मेहता, जयराम सिंह, महफूज आलम आदि मौजूद थे.

मजदूर व उनके परिवार में आयी खुशहाली :

एटक के संबद्ध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन बुधवार को अपने चंद्रपुरा मोड़ फुसरो स्थित झाकोमयू असंगठित मजदूर यूनियन कार्यालय में मजदूर दिवस मनाया. झाकोमयू के पदाधिकारियों ने असंगठित मजदूरों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन मजदूरों को आठ घंटे मजदूरी तय हुई, जिससे बाकी समय उन्हें अपने परिवार के साथ बिताने का अवसर मिला. साथ ही मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी तय हुई, जिससे आज मजदूरी और मजदूर परिवार में खुशहाली है. अध्यक्षता कृष्णा थापा व संचालन मनीलाल पाल ने किया. मौके पर झाकोमयू के शंभुनाथ महतो, मधु पासवान, बिरन लोहार, रामकृत महतो, जगदीश महतो, हेमलाल महतो, पुनीत गिरि, गणेश महतो, जयकुमार टुडू, सहदेव मांझी, गिरधारी महतो, लक्ष्मण हांसदा, हीरालाल ठाकुर, महेंद्र मंडल, बालकरण भुइयां, नरेश सिंह, अलिया देवी, अशोक महतो, अर्पित लोहार, डोमन हांसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें