बोकारो, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सिटी डीएसपी आलोक रंजन व ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर के साथ गुरुवार को चास एसडीपीओ कार्यालय में बैठक की. बोकारो, बेरमो व चास में यातायात व्यवस्था में बेहतरी पर चर्चा की गयी.
संरक्षक संजय वैद ने मुख्य सड़क पर खड़े बड़े व्यावसायिक वाहनों से दुर्घटना की समस्या होने की चिंता जतायी. अध्यक्ष मनोज चौधरी ने चास में पार्किंग क्षेत्र चिह्नित कर विकसित करने की मांग की. बाइपास रोड में लगी रेलिंग में छोड़े गये जगह को बंद करने की बात कही. महासचिव राजकुमार जायसवाल ने बेहतर पार्किंग व्यवस्था बनाने की सलाह दी. एसडीपीओ श्री सिंह ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए जल्द एक विशेष बैठक बुलाने की बात कही. इसमें संबंधित विभागों के पदाधिकारी शामिल रहेंगे. मौके पर नरेंद्र सिंह, सुभाष जैन, अनूप भलोटिया, शैलेंद्र जायसवाल, अंकित चोपड़ा आदि मौजूद थे.आवास योजना की जांच में बीडीओ को मिली गड़बड़ी
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के तांतरी दक्षिणी पंचायत में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास के निर्माण कार्य की बीडीओ सीमा कुमारी ने जांच की. बीडीओ ने बताया कि लाभुकों की योग्यता की अनदेखी कर योजना की स्वीकृति दी गयी है. इस योजना में लाभुकों के चयन में घोर अनियमितता बरतने के कई मामला सामने आय हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां योग्य लाभुकों को अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है. वहीं दूसरी तरफ मुखिया व पंचायत सचिव दोनों ने मिल कर अयोग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया है. लाभुकों के चयन में गड़बड़ी हुई है. योजना में कई लाभुक ऐसे हैं जिनके पास पूर्व से पक्का मकान है, बावजूद उन्हें आवास योजना का लाभ दिया गया है. बीडीओ ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लाभुक व पंचायत के मुखिया से सरकारी पैसे की वसूली की जायेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत के चार अयोग्य लाभुकों को आवास का लाभ दिया गया है. जिनसे पैसे की वसूली की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है