चंद्रपुरा. डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन, चंद्रपुरा शाखा के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन डीवीसी अतिथि भवन में शनिवार को किया गया. अध्यक्षता तापस कुमार कुंडू ने की. महासचिव अनिल प्रसाद ने कहा कि चंद्रपुरा में 800 मेगावाट की दो नयी यूनिट लगाये जाने का यूनियन स्वागत करती है. लेकिन डीवीसी प्रबंधन को मिनिमम डिस्टर्बेंस पॉलिसी के तहत इसका काम करना चाहिए. सचिव लालमोहन पांडेय ने कहा कि प्लांट के नाम पर बेवजह डीवीसी कर्मियों व अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है. एचआरए देकर उन्हें चंद्रपुरा से बाहर जाने को कहा जा रहा है. राजकिशोर महतो ने कहा कि चंद्रपुरा में कोल इंडिया के साथ ज्वाइंट वेंचर में प्लांट बनाना उचित नहीं है. इससे डीवीसी का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. रवींद्र चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मौके पर नयी शाखा कमेटी का गठन किया गया. इसमें गुनीलाल मुर्मू अध्यक्ष, नवीन कुमार लाल उपाध्यक्ष, लालमोहन पांडेय सचिव, कल्याण कुमार सिंह, एमडी रियाजउद्दीन अहमद व राजकिशोर महतो सह सचिव और रवींद्र कुमार चौधरी कोषाध्यक्ष बनाये गये. कई कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गये. मौके पर आरएस पांडेय, रंजन दत्ता, रंजन कुमार सिंह, उत्तम कुमार, मीरा कुमारी, बीके पांडेय, ख्याति कुमारी, अशोक कुमार दास, जितेंद्र तिवारी, सुनीता कुमारी, दिनेश चौधरी, रेखा कुमारी, महेश पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

