ललपनिया, डीवीसी के कार्यपालक निदेशक (वित्त) जयदीप मुखर्जी, वरीय प्रबंधक (वित्त) सत्यकाम और भरत सिंह ने बुधवार को कोनार डैम परियोजना का दौरा कर परियोजना क्षेत्र में सफाई व रखरखाव कार्य को देखा. श्री मुखर्जी ने कहा कि यहां आने वाली सौर परियोजनाओं को लेकर डीवीसी वित्तीय रूप से पूर्ण सक्षम है. समयबद्ध तरीके से योजना को पूर्ण किया जायेगा. परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह ने अधिकारियों का स्वागत किया. इस दौरान डॉ बीएन मंडल, प्रबंधक असैनिक गोपाल महतो, रवि रंजन, कार्यपालक चंद्रशेखर, सीएसआर प्रभारी सुनील कुमार आदि उपस्थित थे. अधिकारियों ने कोनार निरीक्षण भवन में रात्रि विश्राम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

