बोकारो थर्मल. चैती दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को महासप्तमी की पूजा हुई़ अधिकतर जगह पंडालों व मंडप के पट खुले और श्रद्धालु पूजा व दर्शन के लिए पहुंचे़ बोकारो थर्मल स्थित संकट मोचन मंदिर प्रांगण में आयोजित दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. शुक्रवार को स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह तथा कमेटी के पदाधिकारियों ने पंडाल का उद्घाटन किया. मौके पर कमेटी के प्राण गोपाल सेन, प्रदीप प्रसाद, आनंद यादव, ए गणपति, श्रवण सिंह, भरत यादव, महादेव राम, भैरव महतो, नोखेलाल साव, विश्वनाथ यादव, श्रीभगवान यादव, मिथिलेश शर्मा आदि थे.
कथारा.
कथारा दुर्गा मंदिर से सुबह श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ बोकारो थर्मल पुल के पास कोनार नदी तट पहुंचे. यहां बांकुड़ा से आये पुरोहितों द्वारा पूजा करायी गयी. इसके बाद कलश में जल लेकर वापस मंदिर पहुंचे और पूजा की गयी. शाम में आरती हुई. इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, रामेश्वर कुमार मंडल, राजेन्द्र तिवारी, मोहन यादव, मंटू यादव, तुलसी, यमुना यादव, अनिल पांडेय, बरियार महतो, ललन सिन्हा, खिरोधर यादव, नवीन कुमार सिंह, प्रणव चौधरी आदि थे.गोमिया.
क्षेत्र में गोमिया बस्ती के गंधुनिया अहरा दुर्गा मंडप व काली मंडप, आइइएल गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित दुर्गा मंडप, खुदगड़ा ग्राम स्थित दुर्गा मंडप, हजारी बस्ती दुर्गा मंडप आदि में चैती दुर्गा पूजा की जा रही है. गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित दुर्गा मंडप के आसपास मेला व मीना बाजार लगा है. गंधुनिया अहरा दुर्गा मंडप व काली मंडप में दशमी के दिन मेला लगेगा.गांधीनगर
. कुरपनिया चैती दुर्गा मंदिर एवं जरीडीह बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को पट खुलते ही श्रद्धालुओं पहुंचे और महासप्तमी की पूजा में भाग लिया. पूजा के बाद प्रसाद वितरण हुआ. शाम में आरती हुई.फुसरो़
शुक्रवार को मां के कालरात्रि की पूजा हुई. साथ ही मां के दर्शन व पूजा के लिए श्रद्धालु उमड़े. शनिवार को मां महागौरी की पूजा की जायेगी. पिछरी में शनिवार को मां का पट खुलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है