11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्द मौसम में बढ़ती हैं स्वास्थ्य की समस्याएं, डॉ हर्ष बोले-दिवाली ‍‍व छठ में नहीं जलाएं ज्यादा आवाजवाले पटाखे

रांची के रातू रोड स्थित पॉपुलर नर्सिंग होम के ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. मौसम में बदलाव के साथ-साथ त्योहार का भी समय है. इसलिए पटाखों से बचना जरूरी है. पटाखों से निकलनेवाला धुआं और ज्यादा आवाजवाले पटाखों से स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं.

Diwali 2021, रांची न्यूज : ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार ने कहा कि सर्द मौसम में स्वास्थ्य की समस्याएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में उन्होंने सलाह दी है कि दिवाली व छठ जैसे त्योहारों में ज्यादा आवाजवाले पटाखे जलाने से परहेज करें. उन्होंने कहा कि मौसम के हिसाब से अपनी जीवनशैली तय करें. ठंड में खान-पान का ख्याल रखें. इस दौरान गुनगुना पानी का इस्तेमाल करें. डॉ हर्ष रेडियो धूम 108.4 एफएम के मेडिकल काउंसेलिंग शो अपुन के चॉइस में श्रोताओं को जागरूक कर रहे थे.

रांची के रातू रोड स्थित पॉपुलर नर्सिंग होम के ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. मौसम में बदलाव के साथ-साथ त्योहार का भी समय है. इसलिए पटाखों से बचना जरूरी है. पटाखों से निकलनेवाला धुआं और ज्यादा आवाज वाले पटाखों से स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं. ऐसे में दीपावली और छठ में ज्यादा आवाजवाले पटाखे का उपयोग नहीं करें.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : ठंड की दस्तक के साथ झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, कब से बढ़ेगी सर्दी

डॉ हर्ष रेडियो धूम 108.4 एफएम के मेडिकल काउंसेलिंग शो अपुन के चॉइस में श्रोताओं को जागरूक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की समस्या सर्द मौसम में बढ़ जाती हैं. इसलिए मौसम के हिसाब से अपनी जीवनशैली तय करनी चाहिए. ठंड में खान-पान का ख्याल रखें. गुनगुना पानी का इस्तेमाल करें. आरजे फैजान ने श्रोताओं के सवालों पर डॉ हर्ष से बातचीत की.

Also Read: धनबाद जज केस : झारखंड हाईकोर्ट की फटकार, सचिवालय के बाबुओं की तरह काम कर रही CBI

Posted By : Guru Swarup Mishra

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel