फुसरो, जनता मजदूर संघ की बैठक चपरी रेस्ट हाउस में ढाेरी क्षेत्र के अध्यक्ष धीरज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. संचालन क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह ने किया. मुख्य रूप में रीजनल सचिव ओमप्रकाश सिंह व रीजनल कार्यकारी अध्यक्ष अनिल सिंह उपस्थित थे. क्षेत्रीय स्तर पर संगठन को और सक्रिय और संगठित करने पर बल दिया गया. सदस्यता अभियान चलाने की बात कही. यूनियन नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की मजदूर समस्याओं से अवगत कराया. रीजनल सचिव ने कहा कि ढाेरी क्षेत्र के अधिकारियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ बिगुल फूंकने की आवश्यकता है. सीसीएल अस्पतालों में व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए आंदोलन किया जायेगा. क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीसीएल ढोरी प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. रीजनल कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि अमलो प्रोजेक्ट में समस्याओं का अंबार है. कल्याण बोर्ड मेंबर ओमशंकर सिंह ने भी संबोधित किया.
कल्याणी परियोजना ( एसडीओसीएम ) कमेटी का गठन
इस दौरान कल्याणी परियोजना ( एसडीओसीएम ) कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष संत कुमार भर, उपाध्यक्ष शेखावत अली, सचिव अनंत पासवान, सह सचिव सुनील नोनिया, कार्यकारी अध्यक्ष अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, सह सचिव मोहन नोनिया, कोषाध्यक्ष संत कुमार, संगठन सचिव मनोज महतो, कार्यसमिति सदस्य गोवर्धन मांझी, टूनिया देवी, रेवतलाल रजक, सुरेश कुमार, उमेश कुमार रजक, कृष्णा कुमार, केदार राम, कृष्णा भारतीय, राजू रेड्डी, जोगिन्द्र राम, कालीचरण पादो मनोनीत किये गये. मौके पर अमलो अध्यक्ष आशीष झा, सचिव चंद्रभान सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, ढोरी खास अध्यक्ष उमेश शर्मा, कल्याणी अध्यक्ष संत कुमार, सचिव अनंत पासवान, हरि महतो, प्रकाश कुमार, गंगा देवी, सीएल शर्मा, मदन हांसदा, चंदन कुमार, दीपक कुमार, विभा सिंह, सूरज कुमार, पवन कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

