फुसरो, सीसीएल बीएंडके एरिया प्रबंधन और कारो बस्ती के विस्थापितों की वार्ता करगली ऑफिसर्स क्लब में सोमवार को कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क की अध्यक्षता में हुई. विस्थापितों ने 41 सूत्री मांगें, जिसमें से छह को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी ने कहा कि सीसीएल को जिन्होंने जमीन दी है, उन्हें नियोजन व मुआवजा दिया जायेगा. कारो गांव में आरआर कमेटी का चयन कर ग्राम सभा के माध्यम से कट अफ डेट तय करें. प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर कारो गांव में शिविर लगा कर वंशावली सत्यापन का काम करें. अजय गंझू को पुनः नौकरी पर बहाल कराने की दिशा में प्रबंधन के साथ बैठक की जायेगा. जीएम चित्तरंजन कुमार ने कहा कि सभी विस्थापितों को उनका अधिकार देते हुए बसाया जायेगा.
आंदोलन की दी चेतावनी
विस्थापितों का नेतृत्व कर रहे झामुमो के केंद्रीय सदस्य जयनारायण महतो व सोहनलाल मांझी ने कहा कि प्रबंधन पूरे गांव के विस्थापितों को उनका अधिकार देते हुए सुविधाओं के साथ पुनर्वासित करें. प्रबंधन जब गांव को शिफ्ट करे, तभी कट अफ डेट तय करें. मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं हुआ तो विस्थापित आंदोलन करेंगे. मौके पर झामुमो बेरमो प्रखंड सचिव गणेश श्रीवास्तव, संजय गंझू,, चंदन कुमार, जीबु विश्वकर्मा, शिवचरण मुंडा, अजय गंझू, संजय भोगता, राजेश गुप्ता, लालमोहन यादव, कुलदीप गंझू, दीपक गंझू, मेघलाल गंझू, कुंवर गंझू, कमर विश्वकर्मा, सोरामुनि देवी, गुड़िया गंझू, तारा देवी, ममता देवी, संतोष गंझू, धनश्याम गंझू आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

