नावाडीह, नावाडीह में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कीे स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने तथा विजयादशमी के उपलक्ष्य में पथ संचलन निकाला किया. कार्यक्रम की शुरुआत फुटबॉल ग्राउंड गोबरगढ़ा से हुई, जहां स्वयंसेवकों ने धर्म ध्वज फहराया. इसके बाद ब्लॉक मोड़, बिनोद बिहारी महतो चौक, देवी महतो स्मारक इंटर कॉलेज, कपसा स्थान चिरूडीह होकर बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम नावाडीह पहुंचे. इस दौरान भारत माता की जयकारे लगाये गये तथा संघ के गीत गाये गये. एकल अभियान की आचार्या बहनों व स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया.
बौद्धिक सत्र का हुआ आयोजन
पथ संचलन के बाद बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ. इसमें प्रांत कार्यवाह संजय कुमार ने संघ के इतिहास, राष्ट्र निर्माण में योगदान और सामाजिक समरसता पर प्रकाश डाला. इससे पहले शस्त्र पूजन किया गया. मौके पर जिला संघ चालक रवि कांत सिंगला, जिला सह संघ चालक दीपक उपाध्यक्ष, जिला प्रचारक बासुकीनाथ, जिला कार्यवाह भोला कुमार, सह कार्यवाह कुंवर महतो, जिला पालक बसंत राय, खंड कार्यवाह लालचंद महतो, सह कार्यवाह बालेश्वर महतो, जिला गौ सेवा प्रमुख छत्रबली पंडित, सेवा प्रमुख नरेश सिंह, प्रमुख पूनम देवी, जिप सदस्य फूलमती देवी, अर्जुन सिंह, यशोदा देवी, विश्वनाथ महतो, पंकज शर्मा, डिलेश्वर महतो, पति महतो, सुरेश महतो, फूलचंद किस्कू, सोनू चौधरी, जितेंद्र शर्मा, निर्मल महतो, महेंद्र महतो, रणविजय सिंह, पुरेंद्र साव, गोपाल विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

